Peedanil gold : दिव्य पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट के फायदे और सेवन विधि || peedanil gold tablet in hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Patanjali की दिव्य फार्मेसी द्वारा तैयार की गई patanjali peedanil gold tablet uses in hindi के बारे मैं, इसके द्वारा होने वाले फायदे, सेवन विधि, कीमत, मुख्य घटक आदि।

peedanil gold review पीड़ानिल गोल्ड के बारे में

यह शरीर में होने वाले किसी भी दर्द के लिए एक सर्वोत्तम दवा हैं यह काफी सारी गुणकारी औषधि को मिलाकर बनाई गई है। गठिया में होने वाले दर्द , मोच का असहनीय दर्द, कंधों का दर्द आदि में अत्यंत लाभकारी है।

नियमित रूप से सेवन करने पर शरीर में होने वाले सभी दर्द समस्याओं को ठीक कर देता है।

यह भी पढ़ें : नुट्रेला डायबिटीक केयर फायदे और सेवन विधि || nutrela diabetic care in hindi

Peedanil Gold benifits पीड़ानिल गोल्ड के फायदे

— यह स्लीप डिस्क से होने वाले दर्द में राहत पहुंचाता है

— कई बार हमारी रीढ़ की हड्डियों के बीच जो कुसन जैसी मुलायम और लचिली चीज होती हैं वो घिस जाती हैं या उसके दबने से नसों पर बहुत असर पड़ता है जिसकी वजह से बहुत अधिक दर्द होता है उसके लिए यह एक सर्वश्रेष्ठ औषधि हैं ।

— चोट के कारण होने वाले असहनीय दर्द में अत्यन्त लाभकारी है और इसके सेवन से जल्द आराम मिलता है

— सूजन के कारण होने वाले दर्द में यह दवा अत्यन्त प्रभावशाली है

— गर्दन में होने वाला सर्वाइकल पेन में भी यह काम करती हैं।

— जोड़ो में दर्द, सूजन, अकड़न के कारण होने वाले दर्द को जड़ से ख़त्म करती है।

— मोच की समस्या में राहत पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें : दिव्य धारा के फ़ायदे || divya dhara patanjali uses in hindi

मुख्य घटक peedanil gold patanjali ingredients

— पुनर्नवादि मंडुर
— वृहत वात चिंतामणी रस
— शुद्ध गूग्गल
— मुक्ता शुक्ती भस्म
— आमवतारी रस
— महावात विध्वंश रस

सेवन विधी peedanil gold Sevan vidhi

Peedanil gold कि 2-2 टैबलेट दिन में दो बार सुबह और शाम को खाना खाने के बाद गुनगुने पानी में ले।

सावधानियां preaction

5 साल से छोटे बच्चे को इसका सेवन न करने दे।

उक्त रक्तचाप के रोगी ओर गर्भवती महिलाएं इसका सेवन

चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

अधिक मात्रा में सेवन से बचें।

कीमत peedanil gold patanjali price

इसका 20 टैबलेट का पैक 400 रूपए में उपलब्ध हैं।

कहां से खरीदें where to buy peedanil gold

इसको आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन माध्यम के द द्वारा भी प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें

दिव्य मधुनाशनी वटी के फ़ायदे || madhunashini vati extra power in hindi

दिव्य लिथोम टेबलेट के फायदे और सेवन विधि || lithom tablet use in hindi

कंठामृत वटी के फायदे और सेवन विधी || Kanthamrit vati benifits

कायाकल्प वटी के फ़ायदे और सेवन करने की विधि || kayakalp vati extra power in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *