दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi

दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं दिव्य वृक्कदोषहर वटी vrikkdoshhar vati uses in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से वृक्क निष्क्रियता के लिए किया जाता है।

पुनर्नवामूल, पाषाण भेद, वरूण छाल, कुलत्थ आदि दिव्य वनस्पतियों से निर्मित उच्चगुणवत्तायुक्त यह औषधि शोथ, वृक्कदोष, मूत्राश्मरी आदि रोगो में अत्यन्त लाभदायक होती है। वृक्क निष्क्रियता (Chronic Renal Failure) में इसका उपयोग अत्यन्त लाभकारी पाया गया है।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali vrikkdoshhar vati के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य वृक्कदोषहर वटी से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

यह भी देखें : दिव्य हृदयामृत वटी एक्सट्रा पॉवर फायदे और सेवन विधी || hridyamrit vati extra power benefits in hindi

दिव्य वृक्कदोषहर वटी के फ़ायदे vrikkdoshhar vati benefits in hindi

● मूत्र सम्बन्धी विकारों के लिए- मूत्र त्यार करते समय होने वाली जलन और दर्द से राहत दिलाता हैं
● गुर्दे की पथरी को गलाने में
● हार्मोन्स और रक्तचाप को नियंत्रित रखने में
● गुर्दे की दर्द ऑर सूजन को कम करने में
● गुर्दे में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में
● बार बार पेशाब आना और पेशाब में होने वाली जलन से राहत दिलाने में

दिव्य वृक्कदोषहर वटी मुख्य घटक vrikkdoshhar vati ingredients

● ढाक Dhak (Butea monosperma)
● पित्तपापड़ा (Fumaria indica),
● पुनर्नवा (Boerhaavia diffusa)
● पाषाणभेद (Saxifraga ligulata),
● कुल्थी (Dolichos biflorus),
● अपामार्ग (Achyranthus aspera),
● कासनी (Cichorium intybus),
● पीपल (Ficus religiosa),


● नीम (Azadirachta indica),
● मकोय (Solanum nigrum),
● गोखुरू (Tribulus terrestris),
● धमासा (Fagonia Arabica),
● कुश (Desmostachya bipinnata),
● खस (Saccharum spontaneum),
● धनिया (Oryza sativa),
● सरकंडा (Saccharum munja),
● इछु (Saccharum officinarum),
● गिलोय (Tinospora cordifolia),
● ऊँटकटारा (Echinops echinatus),


● अरणी (Premna integrifolia),
● अमलतास (Cassia fistula),
● शतावर (Aspragus racemosus),
● विदारीकन्द (Pueraria tuberose),
● छोटी कटेरी (Solanum xanthocarpum),
● बड़ी कटेरी (Solanum indicum),
● जब (Hordeum vulgare),
● कुटकी (Picrorhiza kurroa)
● गोंद (Acacia acacia)

यह भी देखें : दिव्य उदरामृत वटी फायदे और सेवन विधी || divya udramrit vati benefits in hindi

वृक्कदोषहर सेवन विधी vrakdoahklhar vati dosage

● 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को खाना खाने के बाद पानी से ले।
● इसका सेवन आप वृक्कदोषहर क्वाथ के साथ भी कर सकते हैं।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले

वृक्कदोषहर वटी के नुकसान और सावधानियां

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

वृक्कदोषहर वटी प्राइस patanjali vrikkdoshhar vati price

60 रुपए – 20 ग्राम डिब्बी ( 40 टैबलेट्स )
मार्केट में इसका 20 ग्राम की डिब्बी 60rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

महिलाओं के लिए nutrela women’s superfood in hindi फायदे और सेवन विधी

दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

सर्दी, जुकाम, खांसी और स्वास नली से सबंधित सभी रोगों के लिए|| swasari pravahi uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *