इम्युनिटी बूस्ट के लिए || immunocharge patanjali benefits in hindi

आज हम बात करेंगे पतंजलि की immunocharge patanjali hindi के बारे में जैसा की आप इसके नाम से है समझ सकते हैं कि यह इम्यूनिटी के लिए रामबाण औषधि है। यह आचार्य बालकृष्ण जी और पूजनीय रामदेव जी की देख रेख़ में बनाई जाती हैं।

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कि patanjali immunocharge ke fayde कोन कोन सी समस्या के समाधान के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं और इसमें कोन कोन सी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। और बात करेंगे कीमत के बारे में

यह भी पढ़े : जवां दिखने के लिए पतंजलि कोलेजन प्राश || collagen prash patanjali uses in hindi

मुख्य घटक immunocharge patanjali ingredients

  • गिलोय का अर्क Giloy extract
  • अश्वगंधा अर्क Ashwagandha extract
  • तुलसी अर्क Tusli extract
  • हल्दी पाउडर Turmeric powder
  • आमला अर्क Amla Extract
  • स्पिरुलिना पाउडर Spirulina powder
  • लौंग का तेल Clove oil
  • काली मिर्च पाउडर Black Pepper powder
  • सूखा अदरक पाउडर Dry Ginger powder
  • दालचीनी पाउडर Dalchini Powder

इम्मुनोचार्ज के फ़ायदे immunocharge patanjali benefits

● यह पतंजलि आयुर्वेद की प्राकृतिक जड़ी बूटियों से तैयार की गई एक दिव्य ओषधी है जो आपके इम्यून सिस्टम को बहुत है मजबूत बना देती हैं

● इसमें एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, ऑर एंटीवायरल की एक लेयर त्यार कर देती हैं। जो आपको चारो तरफ से संक्रमण से बचाती हैं।

● जिन लोगो की इम्यूनिटी कमजोर होती हैं वे लोग संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाते हैं अपने देखा होगा बहुत से लोगो को मौसम का हल्का सा कर्वेट लेते ही सर्दी, खासी, जुकाम ऑर सांस लेने में परेशानी होने लगती हैं। उनके लिए पतंजलि की patanjali immunocharge बहुत ही कारगर औषधी हैं।

● यह रेस्पिरेटरी सिस्टम को मजबूत बनाता है और बॉडी में व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाता है जो कि वायरल इंफेक्शन से लड़ने में हमारी मदद करते हैं।

● अगर आप बार बार बीमार पढ़ते हैं आपको सर्दी, खासी, जुकाम या बुखार हो जाता है। गले में संक्रमण रहता है उसके लिए पतंजलि patanjali immunocharge का सेवन करे।

● आप हर समय थकान महसूस करते हैं और इसके अलावा आप हर प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए immunocharge का इस्तेमाल कर सकते हैं।

● यह आपको बीमारियों से बचाने के साथ साथ चुस्त, दुरुस्त ऑर ऊर्जावान रखती हैं।

यह भी पढ़े : दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स || divya shilajit drops benefits in hindi

सेवन विधि immunocharge patanjali dosage

अगर बच्चा 1 वर्ष से छोटा हैं तो 1-1 टैबलेट सुबह शाम दे ऑर जो 12 वर्ष से बड़े हैं वह 2-2 टैबलेट सुबह शाम हल्के गर्म पानी से खाना खाने से पहले सेवन करे।

सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं।

कीमत Immunocharge Patanjali price

240 रुपए – 120 टैबलेट

इसका 20 टैबलेट का डिब्बी 240 रूपए में मिलता हैं

patanjali immunocharge की सावधानियां

  • उपयोग के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें
  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • धूप से दूर रखें
  • सील टूटी हुई हो तो ना खरीदें
  • गर्भवती महिला इसका सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले।
  • ओवरडोज से बचें।

कहा से खरीदें immunocharge patanjali

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

पतंजलि श्वासारि गोल्ड की पूरी जनकारी || swasari gold patanjali benefits in hindi

दिव्य नारी सुधा पतंजलि || Patanjali Nari Sudha Syrup uses in Hindi

शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi

सारिवादि वटी के फ़ायदे, सेवन विधि, सावधानियां || sarivadi vati uses in hindi

बांझपन के लिए पतंजलि सन्तति सुधा टैबलेट फ़ायदे || Santati sudha Patanjali Benefits in Hindi

पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड पूरी जानकारी || patanjali peedanil gold tablet uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *