रस सिन्दूर के फायदे व अन्य जानकारी || Ras sindoor uses in hindi

रस सिन्दूर के फायदे व अन्य जानकारी || Ras sindoor uses in hindi

     नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग एक बार फिर से आपके सामने लेकर आए हैं एक इंटरेस्टिंग और मजेदार पोस्ट जिसका नाम रस सिंदूर है। इस पोस्ट में हम रस सिंदूर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां देंगे जिसमें रस सिंदूर (ras sindoor in hindi)  क्या है, रस सिंदूर के सामग्री कौन-कौन से ,हैं रस सिंदूर के लाभ क्या है तथा रस सिंदूर के नुकसान क्या है।

इत्यादि के बारे में हम इस पोस्ट में चर्चा करेंगे और इसके बारे में अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। तो चलिए दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर रस सिंदूर है क्या ?

>> स्वेत पर्पटी के फायदे व अन्य जानकारी || Swet parpati uses in hindi

रस सिंदूर क्या है what is ras sindoor

इसके बारे में बताने से पहले मैं आपको यह बता दूं कि किसी प्रकार की औषधि, दवा या आयुर्वेदिक दवा होती है तो उस पर किसी भी कंपनी का ब्रांड लगा होता है जैसे पतंजलि, डाब,र बैद्यनाथ इत्यादि इन सब को लेकर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

आपने जो शॉप पर जाकर जो रस मांगे होंगे वही आपको प्राप्त होंगे बस उसमे आपको क्या है की किसी कंपनी का उस पर ब्रांड लगा होगा। तो आइये अब बात करते है की रस सिन्दूर(about ras sindoor) क्या है ?

सिंदूर रस एक प्रकार की आयुर्वेदिक दवा है। जो हमें बिना डॉक्टर की लिखे हुए किसी भी शॉप पर मिल जाते हैं। सिंदूर रस शरीर के सभी रोगों को नष्ट करने में सक्षम रहता है। लगातार रस सिंदूर (ras sindoor in hindi) का सेवन करने से बवासीर जैसी बीमारियों का पूर्ण रूप से नाश हो जाता है।

किसी भी बीमारी के लिए यह एक तरह से संजीवनी का कार्य करता है। ऐसा माना जाता है कि यह सभी प्रकार की सूजन के लिए एक अचूक औषधि है। रस सिंदूर शरीर के सभी अंगों के लिए लाभदायक साबित हुआ है।

यहां तक कि मधुमेह जैसी बीमारी को यह पल भर में ही खत्म कर देता है इसलिए इसे मधुमेह के लिए चमत्कारिक औषधि मानी गई है। मैं आपको यह बता दूं कि इसका सेवन करने से बुद्धि का विकास और शरीर में अत्यंत आनंद तथा फुर्तीला का अनुभव होता है।

यह सब की जानकारी दो सिंदूर रस क्या है उसके बारे में थी तो अब चलिए दोस्तों हम सिन्दूर रस में प्रयोग हुई सामग्री के बारे में भी बात कर लेते हैं।

>> स्वसारी रस के फायदे व अन्य जानकारी || Swasari ras uses in hindi

सिन्दूर रस में प्रयोग हुई सामग्री एवं बनाने की विधि

इस रस को बनाने में सबसे ज्यादा शुद्ध पारद एवं शुद्ध गंधक का इस्तेमाल किया जाता है मैं आपको इस रस को बनाने की विधि बता देता हूं।

तो सबसे पहले आपको इसमें शुद्ध गंधक एवं पारद को ले लेना है फिर दोनों को पत्थर के खरल में डालकर अच्छे से घोटकर इसकी कज्जली बना लेना है। और आपको यह ध्यान रहे कि कज्जली बहुत ही छोटी छोटी बहुत ही महीन होनी चाहिए। अब इस कज्जली को किसी काले रंग की मजबूत बोतल में भर लेना है।

फिर इसके बाद बोतल को किसी मिट्टी की हांडी में रखके और हड्डी को बोतल के गले तक मिट्टी से भर देना है। अब इस हड्डी को बालू का यंत्र में रखकर 3 घंटे तक कम आंच में रख दें। अब इसके बाद आंच को तेज कर 3:00 व 4 घंटे तक उसे रहने देना है अब इसके बाद आपका रस सिंदूर (ras sindoor hindi) तैयार हो जाता है।

>> योगेंद्र रस के फायदे व अन्य जानकारी || yogendra ras uses in hindi

सिन्दूर रस के लाभ ras sindoor benefits in hindi

जैसा कि हमने आपके ऊपर ही बस कुछ इसके फायदे या लाभ हमने बताया है की सिंदूर रस शरीर के सभी रोगों को नष्ट करने में सक्षम रहता है और बवासीर जैसी बीमारियों को पूर्ण रूप से नाश करता है इसके अलावा भी इसके बहुत से फायदे हैं जो मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं।

रस सिंदूर (ras sindoor ke fayde) खून की गति को बढ़ाता है एवं उसे दोष मुक्त भी कर देता है और इसके साथ साथ हमारे शरीर के हृदय को बल प्रदान करता है।

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया था कि इसका सेवन करने से हमें आनंद तथा शरीर में फुर्तीला का महसूस होता है तो यह जान लीजिए कि सिंदूर रस एक उत्तेजक औषधि है जो शरीर के सभी अंगों की क्रिया को बढ़ाता है।

सिंदूर रस कफ जन्य जैसी बीमारियों को बहुत जल्द ही नष्ट करने में सक्षम होता है और इससे एक उत्तम वाजकर भी माना जाता है।

>> आमवातारि रस के फायदे व अन्य जानकारी || amvatari ras uses in hindi

सिन्दूर रस के नुकसान disadvantage of ras sindoor

इस रस की किसी भी प्रकार की कोई साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं है क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक औषधि है। जो हमारे शरीर के सभी रोगों को नष्ट करने में सक्षम होती है।

जहां तक रही नुकसान की बात तो हमें कोई भी रस का सेवन करने से पहले हमें अपने अगल-बगल के डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए क्योंकि आप जानते हैं कि हम लोगों का शरीर एक जैसा नहीं होता है।

सबका शरीर अलग-अलग रियेक्ट करता है तो हो सकता है कि हमें रस सिंदूर (ras sindoor) का या फिर किसी भी प्रकार की रस का सेवन करने से साइड इफेक्ट पड़े।

>> सप्तामृत लौह के फायदे व अन्य जानकारी || Saptamrit lauh uses in hindi

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि दोस्त आज की हमारी याद आपको जरूर पसंद आई होगी इस पोस्ट में हमने आपको रस सिंदूर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दे दी है। जिसमें की रस सिंदूर क्या है, रस सिंदूर की सामग्री व बनाने की विधि क्या है, रस सिंदूर के नुकसान क्या है, रस सिंदूर की लाभ क्या है।

इत्यादि के बारे में हमने आज इस पोस्ट में चर्चा की। यदि दोस्तों आपको इस पोस्ट में किसी प्रकार की कोई प्रश्न आए तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ ले धन्यवाद।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *