अजवायन के 7 फायदे 

अजवायन के 7 फायदे 

अजवायन को हल्का भूनकर 2-3 ग्राम की मात्रा में प्रातः सायं गुनगुने पानी या दूध के साथ लेने से सर्दी, जुकाम या पेट के रोगों में लाभ होगा।

1.

10 ग्राम अजवायन को बारीक पीसकर उसमें 1/2 नींबू का रस निचोड़ कर डालें, 5 ग्राम फिटकरी पाउडर व छांछ को मिलाकर बालों में मलने से बालों की रूसी ठीक होती है, साथ ही लीखें तथा जुएँ मर जाती हैं।

2.

1 चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में चतुर्थांश शेष रहने तक उबालें, फिर इसे छानकर गुनगुना कर प्रातः एवं सायं भोजन के आधा घण्टा बाद या भोजन के पहले सेवन करने से अम्लपित्त में लाभ होता है।

3.

2-3 ग्राम अजवायन को पाउडर करके छांछ के साथ लेने से पेट के कीड़े समाप्त होते हैं। 

4.

10 ग्राम अजवायन को 1 लीटर पानी में पकाकर 1/4 शेष रहने पर छानकर प्रातः सायं प्रसूता स्त्री को पिलाने से प्रसूतिजन्य विकार नहीं होते। इससे बढ़ा हुआ शरीर भी अपनी स्थिति में आता है।

5.

एक चौथाई चम्मच अजवाइन चूर्ण को प्रातः एवं सायं गुनगुने पानी के साथ भोजन के आधा घण्टा बाद सेवन कराने से शैय्या मूत्र में लाभ होता है। 

6.

आधा चम्मच अजवाइन का तैल, आधा चम्मच सरसों के तैल में मिलाकर गुनगुना करें। इसकी 3-4 बूँदे कान में डालने से कान के दर्द में लाभ मिलता है।

7.

Read More...

Click Here