एलोवेरा के गजब फायदे जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

एलोवेरा में स्किन के लिए आवश्यक vitamins, minerals होते हैं। एलोवेरा स्किन को deeply nourish करता है। आप एलोवेरा का पौधा अपने घर में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं एलोवेरा के 6 घरेलू टिप्स

एलोवेरा के 6 घरेलू टिप्स

एलोवेरा pigmentation को हटाने में बहुत मदद करता है। आपको एलोवेरा और गुलाब जल के मिश्रण को अपने मुंह पर लगाना है। इस उपाय से आपके दाग, धब्बों की problem दूर हो जाएगी।

Pigmentation

इसके लिए आपको चार चीजों की जरूरत होगी। दो चम्मच Aloe Vera gel में चुटकी भर हल्दी एक चम्मच rose water और एक चम्मच शहद यह सब मिलाकर एक मिश्रण बना लेना है और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

Glowing skin के लिए

नींबू के रस में मौजूद citric acid आपके किडनी में कैल्शियम के कारण बनी पथरी को तोड़ने का काम करता है। इसके बाद पानी का प्रयोग भरपूर मात्रा में करना चाहिए।

Olive oil और नींबू का रस

इस उपाय को करने के लिए बेसन के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर इसका पैक बना ले और अपने फेस पर लगा कर 15 मिनट तक सूखने दें। इसके इस्तेमाल से चोट के निशान नहीं दिखाई देंगे।

झुर्रियों को हटाने में मददगार

एलोवेरा जेल pimples से छुटकारा पाने के लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए आपको एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर अपने मुंह पर मसाज करें। इसको रोजाना करने से pimples दाग धब्बे चले जाएंगे। और स्किन में नमी बनी रहेगी

Pimple से छुटकारा

Skin tanning को हटाने के लिए भी एलोवेरा का प्रयोग किया जाता है। एलोवेरा जेल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं और अपनी स्क्रीन पर लगाएं। इससे आपको skin tanning की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।

Skin tanning के लिए

इसके अलावा यदि आपको कब्ज की प्रॉब्लम रहती है या फिर piles या बवासीर की शिकायत है। तो एलोवेरा का जूस आपके लिए काफी फायदेमंद है। एलोवेरा के जूस को रोजाना पीने से आप इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं

सेहत से जुड़े अन्य टिप्स पाएं और अन्य घरेलू उपचार जानें

नीचे दिए गए button पर क्लिक करके आप स्वास्थ्य से जुड़े टिप्स सरल भाषा में पा सकते हैं और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य घरेलू उपचार के बारे में भी जान सकते हैं।