एलोवेरा के फायदे 

एलोवेरा के फायदे 

घृतकुमारी के गुद्दे को निकालकर, टुकड़े बनाकर सब्जी की तरह पकाकर खाने से सन्धिवात, वायु विकार, पेट व यकृत् के विकारों का शमन होता है

1.

कटे हुए या जले हुए स्थान पर उसी समय एलोवेरा जेल या रस लगाने से फफोला नहीं पड़ता, रक्त रुक जाता है तथा जख्म जल्दी ठीक हो जाता है। 

2.

4-6 चम्मच एलोवेरा रस प्रतिदिन पीने से पेट के समस्त रोगों व शरीरगत कमजोरी में लाभ होता है।

3.

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से चेहरे की कान्ति बढ़ती है तथा झाँइयां, कील, मुँहासों में लाभ होता है।

4.

ताजा पत्ता लेकर छिलका उतारकर अन्दर के गुद्देदार भाग या रस को निकालकर 20 से 40 मिली मात्रा में सेवन करें। यह सभी वात-रोग, जोड़ों का दर्द, उदर-रोग, अम्लपित्त, मधुमेह इत्यादि में लाभप्रद है।

5.

20 मिली एलोवेरा जूस में 40 मिली गुनगुना पानी मिलाकर प्रातः एवं सायं खाली पेट सेवन करने से अम्लपित्त एवं रक्ताल्पता में लाभ होता है।

6.

1-2 चम्मच एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर सो जाएं। फिर प्रातः उठकर चेहरे को सादे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया लगातार 15 दिन तक दोहराने से मुँहासे की समस्या में चमत्कारी लाभ होता है।

7.

1-2 चम्मच एलोवेरा जेल को रात में सोते समय तलवों में मालिश कर लगाकर सो जाए। यह क्रिया दिन में 1-2 बार दोहराने से पैरों की जलन में लाभ होता है।

8.

2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच लैवेंडर ऑयल के साथ सिर पर हल्के हाथ से मालिश कर आधे घण्टे तक लगाकर रखने से सिर पर हुई सोरायसिस में काफी आराम मिलता है।

9.

3-4 चम्मच एलोवेरा जेल को लेकर बालों की जड़ों में हल्के हाथ से मालिश कर 2-3 घण्टे के लिए लगाकर छोड़ दें फिर बालों को हर्बल जड़ी-बूटी युक्त शैम्पू से धोएं। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 1-2 बार दोहराने से बालों की रूसी में शीघ्र लाभ मिलेगा।

10.

Read More...

Click Here