बेल फ्रूट के 7 फायदे 

बेल फ्रूट के 7 फायदे 

1 चम्मच बेलपत्र रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर प्रातः एवं सायं भोजन के बाद सेवन करने से कफ युक्त खाँसी में लाभ होता है।

1.

बेल के पत्तों में एक काली मिर्च रखकर प्रातः खाली पेट दो सप्ताह तक सेवन करने से वृक्काश्मरी (किडनी स्टोन) में लाभ होता है।

2.

100 ग्राम बेल की सूखी गिरी को 400 मिली पानी में 100 मिली शेष रहने तक उबालें। फिर इसे छानकर 1 चम्मच मिश्री मिलाकर प्रातः एवं सायं खाली पेट सेवन करने से राजयक्ष्मा में अवश्य लाभ होता है।

3.

1 चम्मच बेल फल के गुदे को एक गिलास पानी में अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण का प्रतिदिन सेवन करने से लाभ होता है।

4.

शरीर में जलन होने पर 10 मिली बेल के पत्ते में 1 - 1 ग्राम सेंधा नमक और काली मिर्च मिलाकर दिन में 3 बार पीने से आराम मिलता हैं।

5.

जलोदर रोग में 20-25 मिली बेल के रस में 1-1.5 ग्राम छोटी पिप्पली मिलकर पीने से लाभ होता हैं

6.

मुत्र रोगों के लिए 10 ग्राम बेल गिरी में 5 ग्राम सोंठ को पीसकर 400 मिली पानी में काढ़ा बनाकर पीने से 5 दिन में लाभ मिल जाता हैं।

7.

Read More...

Click Here