चाय पीने के 7 नुकसान 

चाय पीने के 7 नुकसान 

चाय पीने से ब्लड में एसिड की मात्रा बढ़ जाती हैं जिसके कारण बॉडी में एसिड और एल्कलाइन का बैलेंस बिगड़ जाता हैं 

1.

चाय हमारे पाचन प्रकिर्या को धीमा करती हैं जिसके कारण पेट में गैस, जलन जैसी की समस्या होने लगती है। 

2.

चाय भोजन से मिलने वाले विटामिन्स और मिनरल्स को पूरी तरह से एब्जॉर्ब नहीं होने देती जिससे शरीर कमजोर और थका थका सा रहता हैं 

3.

चाय पीने से हड्डिया कमजोर होती हैं जिसकी वजह से जोड़ो का दर्द , घुटने का दर्द जैसी समस्याएं होती हैं 

4.

चाय हमारे दिल पर बुरा प्रभाव डालती हैं जिससे हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हार्ट अटैक जैसी समस्याओ का खतरा बढ़ जाता हैं  

5.

अधिक चाय का सेवन करने से भूख मर जाती हैं कई बार लोग वजन कम करने के लिए भी चाय का सहारा लेते हैं जिसकी वजह से एसिडिटी और गैस की समस्या होने लगती हैं 

6.

चाय का अधिक सेवन नींद में बढ़ा डालता हैं लोग अपना कम पूरा करने के लिए बार बार चाय पीते हैं ताकि नींद न आये और इसका शरीर पर गलत प्रभाव पड़ता हैं।  

7.

Read More...

Click Here