अधिक चाय पीते हैं तो जान लें चाय के यह नुकसान

चाय भोजन से मिलने वाले vitamins और minerals को शरीर में पूरी तरह absorb नहीं होने देती जिससे शरीर कमजोर और थका- थका सा रहता है।

Vitamins and mineral

चाय पीने से हड्डियां कमजोर होती है जिसके कारण जोड़ों का दर्द घुटनों का दर्द कमर का दर्द और कंधे का दर्द होने जैसे लोग लोगों को परेशान करते हैं।

हड्डियों का कमजोर होना

चाय हमारे दिल पर भी पूरा प्रभाव डालती है। यह हाई बीपी स्ट्रोक ओर हार्ट अटैक जैसी बीमारियों को बढ़ावा देती है। नींद ना आने की बीमारी भी सताने लगती है। डिप्रेशन और चिड़चिड़ापन हमारे शरीर पर हावी हो जाता है।

दिल पर प्रभाव पड़ना 

बहुत अधिक चाय पीने से भूख मर जाती है।आपने भी देखा या सुना होगा कि लोग वेट लॉस करने के लिए चाय का सहारा लेते हैं ताकि भूख ना लगे और रिजल्ट यह होता है कि एसिडिटी और गैस से हालत और भी खराब हो जाती है।

भूख का मर जाना

चाय का अधिक सेवन हमारी नींद में बाधा डालता है और हम अपना काम पूरा करने के लिए बार-बार चाय पीते हैं ताकि हमें नींद ना आए। जबकि ऐसा करने से धीरे-धीरे मानसिक रोग बढ़ने लगते हैं।

नींद में बाधा उत्पन्न होना

जिन लोगों को खून की कमी होती है उन्हें चाय से दूर रहना चाहिए क्योंकि चाय हमारी बॉडी में आयरन को absorb नहीं होने देती है। इसलिए ऐसे लोगों को चाय के सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हैं।

खून की कमी हो जाना

चाय में Oxalate content काफी होते हैं। इससे किडनी स्टोन का रिस्क बढ़ जाता है। अपनी चाय की क्वांटिटी एक या दो कप सीमित कर दें।

Oxalate content

अधिक चाय पीने से हमारी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है यानी बॉडी में पानी की कमी हो जाती है। अगर खाना सही ढंग से हजम ना हो तो पेट में गैस जलन और भारीपन से पूरा दिन खराब हो जाता है।

शरीर में पानी की कमी

सेहत से जुड़े अन्य टिप्स पाएं और अन्य घरेलू उपचार जानें

नीचे दिए गए button पर क्लिक करके आप स्वास्थ्य से जुड़े टिप्स सरल भाषा में पा सकते हैं और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य घरेलू उपचार के बारे में भी जान सकते हैं।