इलाइची के 7 फायदे

इलाइची के 7 फायदे

मुंह में छाले हों तो इलायची को पीसकर शहद मिलाकर लगाने से छाले ठीक होते हैं। 

1.

2-3 ग्राम इलायची को पीसकर और उसमें मिश्री मिलाकर लेने से मूत्र की जलन व कम पेशाब आने की समस्या में तुरन्त लाभ होता है।

2.

हिचकी नहीं रुक रही हो तो 2 इलायची व 3 लौंग को पानी में चाय की तरह उबालकर पिला दें, ठीक हो जाएगी। यदि ठीक न हो तो यह प्रयोग दिन में 3-4 बार तक कर सकते हैं।

3.

अगर ज्यादा केले खाने के कारण पेट मे दर्द हो रहा हो तो इलायची खाने से तुरंत लाभ मिलता हैं।

4.

पेचिश या लूज मोशन होने पर इलायची को पानी में उबालकर उस पानी को 15 मिली सेवन करने से लाभ मिलता हैं।

5.

कफ की वजह से होने वाली पेशाब की समस्या में 1 ग्राम इलायची को गोमूत्र या केले के रस के साथ लेने से लाभ मिलता हैं।

6.

छोटी इलायची और पिप्प्ली चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर 1-2  ग्राम को घी में मिलाकर खाने से गैस से होने वाले सीने के दर्द और हृदय रोग में फायदा मिलता हैं।

7.

Read More...

Click Here