हींग के 7 फायदे

हींग के 7 फायदे

हींग को जल में घिसकर नाभि के आस-पास लेप करने से अफारा व दर्द में लाभ होता है।

1.

हींग को दुग्ध में घिसकर वक्षःस्थल (छाती) पर लेप करने से सर्दी-जुकाम में लाभ होता है। 

2.

आधा चम्मच हींग पाउडर को आधा गिलास पानी में 5-7 मिनट तक उबालें फिर इसे हल्का गुनगुना कर गरारे करें। यह प्रक्रिया हफ्ते में 1-2 बार दोहराने से कृमिदन्त में लाभ होता है।

3.

1 चम्मच दूध में एक चुटकी हींग मिलाकर 2-2 बूँद कान में डालने से कर्णबाधिर्य में लाभ होता है।

4.

हींग को गर्म करके जिस दांत ने कीड़ा लगा हो us स्थान पर थोड़ी देर तक दबाकर रखे इससे कीड़े नष्ट हो जाते हैं।

5.

जल में हींग को घिसकर आंख ने काजल की तरह लगाए इस से पीलिया रोग में लाभ मिलता हैं।

6.

पानी में हींग को घिसकर गुनगुना करके कान में 1-2 बूंद डालने से कान रोगों में लाभ मिलता हैं।

7.

Read More...

Click Here