मानसून में वायरल फीवर से बचने के लिए घरेलू उपाय

मानसून में वायरल फीवर से बचने के लिए आप शहद और नींबू के रस को मिला लें और उन दोनों के मिश्रण का सेवन करें। इसके सेवन से आप वायरल फीवर से बच सकते हैं।

1.

अदरक का पेस्ट और शहद मिलाकर सेवन करने से भी वायरल फीवर और अन्य तरह के फीवर से बचा जा सकता है क्योंकि अदरक में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होता है। अदरक और शहद के मिश्रण को दिन में दो से तीन बार सेवन करना चाहिए।

2.

तुलसी जो कि हर तरह से फायदेमंद होता है, अगर तुलसी के 7 से 8 पत्ते को दिन में दो से तीन बार चबाया जाए या उससे उबालकर उसके पानी को पिया जाए तो इससे भी वायरल फीवर से बचा जा सकता है।

3.

यदि आप चाय में धनिया डालकर उसको सही से पकाते हैं और उस चाय को सेवन करते हैं तो आप कई तरह के वायरल फीवर से बच सकते हैं क्योंकि धनिया शरीर के तापमान को संतुलित कर देता है।

4.

मानसून में वायरल फीवर से बचने के लिए एक चम्मच काली मिर्च, एक छोटा चम्मच हल्दी, एक चम्मच सौंठ पाउडर, और थोड़ी सी शक्कर मिला के एक कप गर्म पानी में डालकर इसका सेवन करे।

5.

एक चम्मच लौंग और एक 10 से 15 तुलसी के पत्ते को 1 लीटर पानी में खौला कर जब 1 लीटर पानी आधा लीटर हो जाए तो उसे ठंडा करके सेवन करने से वायरल फीवर से बचा जा सकता है।

6.

मेथी के दाने को रात भर पानी में भीगा करके कर, उस पानी को सुबह छानकर सेवन करने से भी वायरल फीवर में बहुत राहत महसूस होता है।

7.

हल्दी के पेस्ट और सोंठ पाउडर के मिश्रण को दिन में 3-4 बार सेवन करने से भी एक वायरल फीवर में बहुत आराम महसूस होता है। हल्दी के पेस्ट और सोंठ पाउडर के मिश्रण को कई बीमारियों का रामबाण उपाय भी माना जाता है।

8.

Read More...

Click Here