जीरा के फायदे 

जीरा के फायदे 

जीरा जब कभी दस्त लगें, तब 4-6 ग्राम जीरे को हल्का भूनकर, पीसकर दही या दही की लस्सी के साथ लेने से तुरन्त लाभ होता है।

1.

भूना हुआ जीरा व उतनी ही सौंफ को थोड़ा भूनकर, पीसकर 1-1 चम्मच पानी के साथ दिन में 3-4 बार लेने से मरोड़ के साथ होने वाले पतले दस्त में लाभ होता है।

2.

5-7 ग्राम जीरे को 400 मिली पानी में पकाकर 1/4 भाग शेष रहने पर प्रतिदिन दो बार पीने से आँतों के कृमि मर जाते हैं।

3.

3-4 ग्राम जीरे को पानी में उबालकर छानकर मिश्री मिलाकर पीने से मूत्र-विकार व प्रदर रोग आदि में लाभ होता है।

4.

25 ग्राम भुने हुए जीरे में 25 ग्राम साबुत धनिया मिलाकर पाउडर बना लें। फिर इसमें 50 ग्राम चीनी मिलाकर शीशी में भरकर सुरक्षित रख लें, फिर इस चूर्ण को आधा-आधा चम्मच प्रातः एवं सायं भोजन के आधा घण्टा बाद सेवन करने से हाइपर एसिडिटी में लाभ होता है।

5.

1 चम्मच जीरे को दो गिलास पानी में चतुर्थांश शेष रहने तक उबालें, फिर इसे छानकर 1 चम्मच शहद मिलाकर गर्म-गर्म चाय की तरह सेवन करने से कष्टार्तव में लाभ होता है।

6.

1 चम्मच जीरे के चूर्ण में एक चौथाई चम्मच चीनी मिलाकर प्रातः एवं सायं सेवन करने से स्तन्याल्पता (दुग्ध की कमी) की समस्या में लाभ होता है।

7.

बादी बवासीर में दर्द और जलन होने पर जीरे के दानों को पानी के साथ पीसकर लेप बना लें। इसे मस्सों वाली जगह पर लगाने से लाभ होता है।

8.

Read More...

Click Here