करेले के 8 फायदे 

गला बैठने पर - 5 ग्राम करेले की जड़ के पेस्ट को 5 मिली तुलसी रस के साथ सेवन करने से गले के बैठने की समस्या ठीक हो जाती है।

गले की सूजन में - करेले के रस को सिरके के साथ पीसकर लेप बनाकर उसको सूजन वाली जगह लगाने से लाभ होता हैं   

सिर दर्द की समस्या में करेले के पत्ते के रस, पित्तपापडे का रस और थोड़ा सा गाय का घी मिलकर इसका लेप करने से लाभ होता हैं। 

कान दर्द में - करेले के पत्तो का रस को गुनगुना करके कान में 1 या 2 बून्द डालने से कान के दर्द में लाभ होता है। 

पेट में कीड़े होने पर करेले के रस को 10 -15 मिली पिए या फिर 3 ग्राम करेले के बीज को पीसकर सेवन करने से भी लाभ मिलता है।

हैजा में - करेले की जड़ के रस में तिल का तेल मिलकर पीने से हैजा रोग में लाभ होता है।  करेले के पत्ते के रस में भी तिल का तेल मिलकर सेवन कर सकते हैं