गुर्दे की पथरी निकालने के घरेलू उपाय

गुर्दे की पथरी एक गंभीर बीमारी है। कई बार इसमें ना सहने वाला दर्द होता है और किडनी फेल होने का भी डर रहता है। दुनिया में लाखों लोग गुर्दे की पथरी से परेशान हैं।

गुर्दे की पथरी निकालने के 5 घरेलू टिप्स

तो आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे। जिसे आप अपनाकर गुर्दे की पथरी को बाहर निकाल सकते हैं।

सेब के सिरके का इस्तेमाल करके आप की पथरी कुछ दिनों में घूलने लगेगी। और यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाएगी।

सेब के सिरका का इस्तेमाल करके

नींबू के रस में मौजूद citric acid आपके किडनी में कैल्शियम के कारण बनी पथरी को तोड़ने का काम करता है।इसके बाद पानी का प्रयोग भरपूर मात्रा में करना चाहिए।

Olive oil और नींबू का रस

पानी की मात्रा भरपूर होने के साथ मैग्नीशियम, कार्बोनेट्स और कैल्शियम से बने किडनी के इलाज के लिए तरबूज एक अच्छा और आसान उपाय होता है।

तरबूज का सेवन करके

राजमा में fibre की high quantity होने से किडनी की problem को दूर करने में मदद करता है। जिसमें गुर्दे की पथरी भी शामिल है। आपको राजमा को उबालकर दिन में उसके पानी को पीना है।आप राजामा को salad और soup में भी मिलाकर खा सकते हैं।

राजमा का सेवन करके

गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए प्याज में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। पके हुए प्याज का रस पीने से गुर्दे की पथरी में राहत मिलती है।

प्याज का सेवन करके

इसके अलावा गुर्दे की पथरी के लिए अंगूर और से भी काफी फायदेमंद होते हैं। अंगूर में पोटैशियम, नमक, पानी भरपूर मात्रा में होता है। इस कारण अंगूर को पथरी के उपचार के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

सेहत से जुड़े अन्य टिप्स पाएं और अन्य घरेलू उपचार जानें

नीचे दिए गए button पर क्लिक करके आप स्वास्थ्य से जुड़े टिप्स सरल भाषा में पा सकते हैं और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य घरेलू उपचार के बारे में भी जान सकते हैं।