लौकी के 7 फायदे 

लौकी के 7 फायदे 

500 ग्राम लौकी, पुदीना पत्र 7, तुलसी पत्र 7- इन सभी को मिलाकर रस निकालकर प्रतिदिन प्रातः काल खाली पेट सेवन करने से अम्लपित्त का शमन होता है।

1.

20 मिली लौकी जूस, 20 मिली गिलोय जूस, 10 मिली ज्वारे के रस में 40 मिली पानी मिलाकर प्रातः एवं सायं खाली पेट या भोजन से आधा घण्टा पहले सेवन करने से एनीमिया में लाभ होता है।

2.

20 मिली लौकी जूस में 40 मिली गुनगुना पानी मिलाकर प्रातः खाली पेट सेवन करने से यूरिक एसिड कम होता है और गठिया के दर्द में लाभ होता है।

3.

10 मिली लौकी रस में 20 ग्राम मिश्री और 20 ग्राम कलमी शोरा तीनों को 250 मिली पानी में मिलाकर पीने से यूरीन प्रॉब्लम ठीक हो जाती हैं।

4.

खूनी बवासीर के लिए आप लौकी के छिलके को छाव में सुखाकर उसका पीसकर पावडर बना ले। एक एक चम्मच पानी के साथ 6-7 दिन लेने से ठीक हो जाएगी।

5.

दर्द व जलन में लौकी और तुलसी के पत्तो को पीसकर लगाने से लाभ मिलता हैं।

6.

एक गिलास रोजाना लौकी का जूस पीने से आप कभी भी बीमार नही पड़ते हैं।

7.

Read More...

Click Here