लौंग के फायदे

लौंग के फायदे

Clove

अचानक तेज सिर दर्द हो या आधाशीशी का दर्द हो तब 4-5 ग्राम लौंग को पीसकर थोड़ा पानी मिलाकर माथे (कनपटियों) पर लगाने से लाभ मिलता है।

1.

लौंग को हल्का भूनकर उसको चूसते रहने से खाँसी में चमत्कारी लाभ होता है।

2.

शरीर में कहीं भी नासूर या फोड़ा हो गया हो तो 5-7 लौंग व हल्दी को पीसकर लगाने से लाभ होता है। 

3.

जाड़ (दाढ़) या दाँत के दर्द में लौंग को दर्द वाले स्थान पर दबाने से या पाउडर करके उस स्थान पर लगाने से पीड़ा शान्त हो जाती है।

4.

लौंग को पानी में घिसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित स्थान में 5-10 मिनट तक लगाकर सादे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में 2-3 बार दोहराने से मुँहासों की समस्या तथा मुँहासों से हुए दाग धब्बों में भी लाभ होता है।

5.

2-4 लौंग को आधा कप पानी में 4 घण्टे तक भिगोकर रख दें, फिर पानी को छानकर प्रातः खाली पेट सेवन करने से शुक्राणुनाश और शुक्राणुअल्पता में लाभ होता है।

6.

छोटे से रूई के टुकड़े में 2-3 बूँद लौंग तैल की डालकर दाँतों में 5-10 मिनट तक लगाकर रखें। यह प्रक्रिया हफ्ते में तीन बार दोहराने से कृमिदन्त में रामबाण सिद्ध होती है। 

7.

1-2 लौंग को चुटकी भर नमक के साथ चबाकर खाने से कास रोग में लाभ होता है।

8.

एक चौथाई चम्मच सोंठ चूर्ण, 1-2 लौंग, 5-6 तुलसी के पत्तों को पानी में पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को माथे और नाक के ऊपर 5 मिनट तक लगाकर गीले कपड़े से साफ कर लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में 2-3 बार दोहराने से प्रतिश्याय में लाभ होता है।

8.

Read More...

Click Here