नींबू के फायदे

नींबू के फायदे

Lemon

नींबू के रस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से, ब्लीचिंग करने से कील-मुहासों में लाभ मिलेगा।

1.

जिन स्त्रियों को अतिरक्तस्राव (ओवर ब्लीडिंग) या रक्तार्श की समस्या हो, तो 1/2 नींबू निचोड़कर 1 कप पीने लायक गुनगुने दूध में डालकर दूध फटने से पहले ही पी जाएं

2.

10 मिली नींबू रस में प्याज का रस 20 मिली व इच्छानुसार शहद मिलाकर पीने से लिवर के रोग, मन्दाग्नि व अजीर्ण में लाभ होता है।

3.

नींबू के रस में थोड़ा अदरक व थोड़ा नमक मिलाकर भोजन के साथ लेने से भूख बढ़ती है। इससे पाचन क्रिया भी सुधरती है।

4.

गाड़ी में यात्रा करते समय जिन्हें उलटी होती हो या जी मिचलाता हो, उन्हें थोड़ा नमक लगाकर नींबू चूसने से लाभ होगा।

5.

1-2 चम्मच नींबू रस को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर प्रातः एवं सायं खाली पेट सेवन करने से पित्ताशयगत शोथ में लाभ होता है।

6.

Read More...

Click Here