औषधयुक्त जल चिकित्सा

औषधयुक्त जल चिकित्सा

Medicated Water Therapy

रोगी दिनभर सामान्य जल के स्थान पर औषधयुक्त जल का उपयोग करें।

1.

पित्तहर पेय- सौंफ, जीरा, धनिया 1-1 चम्मच, मुलेठी 3 ग्राम, गुलाब की पंखुडियाँ 10-11 रात को पानी में भिगों दें। प्रातः मसलकर छानकर लें।

2.

हृदय रोगों में अर्जुन छाल 20 ग्राम, दालचीनी 5 ग्राम, इलायची-2, तुलसी-5, लेमन ग्रास 2 पत्र मिलाकर सामान्य विधि द्वारा बनाकर उपयोग में लायें

3.

सर्वकल्प क्वाथ, दिव्य पेय, इम्यूनोग्रिट चूर्ण, मेधा क्वाथ, गोखरू आदि द्रव्यों का जल उपरोक्त विधि के अनुसार बनायें

4.

15-20 ग्राम द्रव्य 1200 ml जल में उबालें। जब 900 ml शेष रह जाए तब छानकर रख लें। (सामान्य विधि)।

5.

गिलोय औषधयुक्त जल बनाने के लिये रात में ताजी गिलोय भिगो दें, प्रातः मसलकर छानकर लें।

6.

पञ्चामृत पेय- सौंफ, जीरा, मेथी, अजवायन एवं धनिया को 1-1 चम्मच लेकर रात को पानी में भिगो दें। प्रातः मसलकर छानकर पी लें।

7.

Read More...

Click Here