मेथी के 8 फायदे

मेथी के 8 फायदे

1 चम्मच मेथी को रात को 1 कप पानी में भिगो दें। प्रातः उस पानी को पीकर मेथी को भी चबाकर खाएं। इससे मधुमेह में लाभ होगा व इससे होने वाली कमजोरी, वातरोगों व हृदयरोगों में भी लाभ होगा।

1.

मेथी, हल्दी तथा सोंठ को बराबर मात्रा में लेकर पाउडर करके रखें। 1-1 चम्मच प्रातः सायं गुनगुने पानी या गुनगुने दूध से सेवन करें। इससे जोड़ों का दर्द व सभी प्रकार के वातरोग व सूजन में लाभ होता है।

2.

पुराने आर्थराइटिस के रोगियों को नियमित रूप से लम्बे समय तक इसके सेवन से आशातीत लाभ होता है

3.

आर्थराइटिस व मधुमेह के रोगियों को मेथी को अंकुरित करके प्रतिदिन सेवन करने से भी लाभ मिलेगा।

4.

मेथी को भूनकर, पीसकर, कॉफी की तरह काढ़ा बनाकर, थोड़ा सा अदरक मिलाकर पीने से सर्दी, कफ में लाभ होता है।

5.

आधा चम्मच मेथी चूर्ण का सेवन गुनगुने जल के साथ प्रातः नाश्ते से आधा घण्टा पहले सेवन करने से एजोस्पर्मिया में लाभ होता है।

6.

1-2 बड़े चम्मच मेथी दानों को एक कप पानी में रातभर भिगोकर रख दें। प्रातः मेथी के दानों का पेस्ट बनाकर उसमें 1 चम्मच नींबू रस मिलाकर बालों की जड़ पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर बालों को हर्बलयुक्त शैम्पू से धोएं। यह प्रक्रिया हफ्ते में 1-2 बार दोहराने से रूसी में शीघ्र लाभ होता है।

7.

1 चम्मच मेथी को एक कप पानी में रातभर भिगोकर रख दें, फिर प्रातः छानकर खाली पेट मेथी के पानी का सेवन करने से कष्टार्तव एवं आमवात में लाभ होता है।

8.

Read More...

Click Here