मशरुम के 9 फायदे

मशरुम के 9 फायदे

मशरूम शरीरके लिए फायदेमंद होता है और आप यह तो जानते ही होंगे की मशरूम तो एक प्रकार का फाइबर ही है।

1.

मशरूम में सेलेनियम,पोटेशियम, विटामिन डी एवं प्रोटीन उपस्थित होता है और यह हमारे शरीर को नियंत्रित एवं नियमित रखते हैं।

2.

मशरूम में सेलेनियम उपस्थित होने के कारण हमें रोगों से बचाती है तथा हमारे शरीर को मजबूत भी बनाती है।

3.

मशरूम एक ऐसा अनोखा सब्जी है जिसमें कि कम कैलोरी करने की क्षमता होती है जिससे कि हमारा शरीर का वजन कंट्रोल रहता है।

4.

मशरूम का सेवन करने से हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को नियंत्रित किया जा सकता है।

5.

मशरूम हमारे शरीर का सिस्टोलिक और डायस्टोलिक जो कि रक्त का अधिकतम दाब तथा रक्त का न्यूनतम दाब है उसे भी कम करने में सक्षम होता है।

6.

मशरूम में एंटीट्यूमर इम्यूनोमोड्यूलेटरी व एंटी कैंसर गुण होता है जो कि इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है।

7.

मशरूम का सेवन करने से हमारे शरीर का बढ़ता हुआ वजन घट सकता है क्योंकि मशरूम में anti-obesity गुण पाया जाता है।

8.

मशरूम एक फाइबर है जो कि पॉलीसेकेराइड, टेरपेन, पॉलीफेनोल, फ्लेवोनोइड्स उपस्थित होते हैं जो की हमारे शरीर को नियंत्रित रखते हैं।

9.

Read More...

Click Here