निर्गुन्डी के फायदे

निर्गुन्डी के फायदे

दिन में दो-तीन बार शहद के साथ निर्गुण फल के चेतन को 2 से 4 ग्राम सेवन करने से सर दर्द में लाभ मिलता है।

1.

निर्गुंडी के पत्तों को पीसकर उसकी पट्टी को मोच वाले स्थान पर बांधे इससे मोच का दर्द कम हो जाएगा।

2.

मुंह के छालों के लिए निर्गुंडी के पत्तों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से लाभ मिलता है।

3.

2 ग्राम निर्गुंडी चूर्ण में काली कुटकी और 5 ग्राम व शोध को मिलाकर सुबह-शाम पीने से लीवर की समस्या में लाभ मिलता है।

4.

मासिक धर्म विकारों में 2 ग्राम निर्गुंडी बीज के चूर्ण को सुबह शाम सेवन करने से लाभ मिलता है

5.

20 ग्राम सोंठ हो 40 ग्राम निर्गुंडी के साथ पीसकर 8 खुराक बनाए। दूध के साथ रोज एक खुराक का सेवन करने से काम करने की शक्ति बढ़ जाती है।

6.

पेट सम्बन्धी रोगो में निर्गुन्डी के 10 मिली पत्तो के रस में थोड़ा सा अजवाइन और 2 दाने काली मिर्च सेवन करने से लाभ मिलता है।  

7.

Read More...

Click Here