प्रेगनेंसी टेस्ट कब और कैसे करना चाहिए

प्रेगनेंसी टेस्ट हमेशा पीरियड्स miss होने के बाद ही करना चाहिए। तभी आपको सही result मिलता है। अगर आप उससे पहले टेस्ट करते हैं तो आपको या तो invalid result show होगा या फिर हल्की लाइन शो होगी।

प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रेगनेंसी टेस्ट किट purchase करनी होगी। जैसे तो market मैं कई प्रेगनेंसी टेस्ट किट है लेकिन आप prega news जो कि एक अच्छी प्रेगनेंसी टेस्ट किट है।

प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

1. हमेशा पीरियड मिस होने के बाद टेस्ट करना है। 2. यूरिन हमेशा morning का होना चाहिए तभी आप को clear result show होगा।

ध्यान रखने योग्य बातें

सबसे पहले आपको किसी बर्तन में यूरिन यूरिन लेना है लेकिन यह बात याद यूरिन हमेशा सुबह का होना चाहिए। सबसे पहले तो आपको यूरिन की 2,3 बूंदे किट पर डालनी है। उसके बाद आपको result show होना शुरू हो जाएगा।

प्रेगनेंसी किट कैसे इस्तेमाल करें

दरअसल महिलाओं में एक ‌ हार्मोन पाया जाता है और यह किट उस हार्मोन को detect करने का काम करता है। कि वह यूरिन में पाया जा रहा है या नहीं।

इस किट में दो लाइन show होती है। पहली लाइन यह बताती है कि यह किट सही से काम कर रही है और जो दूसरी लाइन होती है वह आपका result बताती है। की pregnancy है या नहीं।

Result कैसे आता है।

अगर तो प्रेगनेंसी किट में एक लाइन शो होती है उसका मतलब प्रेगनेंसी नहीं है। लेकिन अगर प्रेगनेंसी फिट में 2 लाइन शो होती है। तो उसका मतलब है result positive हैं।

अगर आपकी प्रेगनेंसी किट में एक भी लाइन शो नहीं होती है तो इसका मतलब आपकी किट खराब है। तब आपको दूसरा कार्ड यूज़ करना चाहिए। अगर  किट में 1 लाइन dark और दूसरी लाइन हल्की गुलाबी होती है तो अभी रिजल्ट पॉजिटिव होता है।

किट की जांच कैसे करें

सेहत से जुड़े अन्य टिप्स पाएं और अन्य घरेलू उपचार जानें

नीचे दिए गए button पर क्लिक करके आप स्वास्थ्य से जुड़े टिप्स सरल भाषा में पा सकते हैं और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य घरेलू उपचार के बारे में भी जान सकते हैं।