Himmat

इस एप को दिल्ली पुलिस द्वारा लांच किया गया हैं संकट के समय यूजर इस ऍप के जरिये SOS मैसेज भेज सकता है जिससे आपकी लोकेशन और ऑडिओ, विडिओ दिल्ली पुलिस के पास पहुंच जायगी।

अंडरलाइन, जिस पर कुछ लिखा है

Bsafe

यह एप यूजर के परिजनों को उसकी लोकेशन, ऑडिओ, वीडियो के साथ सायरन भेजकर अलर्ट करता हैं इसमें एक गार्जियन बटन होता हैं जिसे दबाने पर महिला की सारी डिटेल्स उसके दोस्तों और परिवार के लोगो तक पहुंच जायगी

अंडरलाइन, जिस पर कुछ लिखा है

Raksha

यह एप बिना इंटरनेट के भी काम करती हैं इसमें मौजूद बटन को प्रेस करके आप चुने गए कांटेक्ट पर अपनी लोकेशन भेज सकते हैं यह ऍप हर हाल में आपकी मदद करने को त्यार हैं

अंडरलाइन, जिस पर कुछ लिखा है

Eyewatch

यह ऍप यूजर के आसपास की आवाजों और वीडियो को रिकॉर्ड करके अलर्ट मैसेज के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज देता हैं इस एप का आंकलन बहुत सही होता हैं।

अंडरलाइन, जिस पर कुछ लिखा है

Shake2safety

इसे इस्तमाल करना बहुत हे आसान हैं बस अपने मोबाइल फोन को हिलाये या पावर बटन को ४ बार दबाये। ऐसाकरते हे तुरंत रजिस्टरड मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंच जायगा।

अंडरलाइन, जिस पर कुछ लिखा है

Smart24x7

कई राज्यों की पुलिस इस ऍप की मदद से महिलाओ और बुजुर्गो की मदद करती हैं इसका पेनिस बटन दबाने पर यह इमरजेंसी कांटेक्ट नम्बरोंपर अलर्ट मैसेज भेजता हैं

अंडरलाइन, जिस पर कुछ लिखा है

Women safety

यह एप भी असुरक्षित माहौल में फसने पर सारी डिटेल्स जैसे की लोकेशन और गूगल मैप का लिंक एप में पहले से फीड किये गए उनके परिजनों व् दोस्तों के मोबाइल नंबर पर तुरंत पहुंच जाता हैं।

अंडरलाइन, जिस पर कुछ लिखा है

Safetipin

महिलाओ की सेफ्टी के लिए यह एप GPS ट्रैकिंग, इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर, सुरक्षित जगह पहुंचने का रास्ता जैसे आवश्यक फीचर से लेंस हैं यह असुरक्षित जगाओ को लाल रंग से और सुरक्षित जगहों को ग्रीन कलर से दर्शाता हैं  

अंडरलाइन, जिस पर कुछ लिखा है