सौंफ के फायदे 

सौंफ के फायदे 

1 चम्मच सौंफ को रातभर पानी में भिगोकर रखें। प्रातः छानकर नियमित रूप से खाली पेट सेवन करने से अम्लपित्त का शमन होता है।

1.

1 चम्मच सौंफ को एक कप पानी में 5 मिनट तक उबालकर तथा छानकर गुनगुना कर प्रातः एवं सायं खाली पेट या भोजन के बाद सेवन करने से कष्टार्तव में लाभ होता है।

2.

1 चम्मच सौंफ, आधा चम्मच मिश्री मिलाकर भोजन के बाद सेवन करने से सुस्ती व आलस्य दूर होते हैं।

3.

आधा चम्मच सौंफ को एक कप पानी में 5 मिनट तक उबालें फिर इसे छानकर गुनगुना कर आधा चम्मच शहद मिलाकर प्रातः एवं सायं भोजन के आधा घण्टे बाद सेवन करें। माताओं में दूध बढ़ाने के लिए सौंफ का काढ़ा उपयोगी है।

4.

50 ग्राम सौंफ, 50 ग्राम सूखा धनिया बीज, 50 ग्राम मिश्री को 11/2 लीटर सादे पानी में 24 घण्टे तक भिगोकर रख दें। फिर इसे छानकर पेस्ट बनाकर 1 चम्मच पेस्ट एक कप पानी में मिलाकर प्रातः एवं सायं खाली पेट सेवन करने से अश्मरी में लाभ होता है। 

5.

1 चम्मच सौंफ चूर्ण को मक्खन के साथ प्रातः-सांय सेवन करने से बांझपन में लाभ होता है।

6.

Read More...

Click Here