तुलसी के 9 फायदे

तुलसी के 9 फायदे

प्रातःकाल खाली पेट 5 से 10 ताजा तुलसी के पत्ते पानी के साथ लें। इसमें प्रचुर मात्रा में एन्टी-ऑक्सीडेन्ट होते हैं। यह रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर सर्दी-जुकाम बुखार से लेकर कैंसर तक में लाभकारी है

1.

10-15 तुलसी की पत्तियों को पानी में पीसकर लेप (पेस्ट) बनाकर एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर सादे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में 2-3 बार दोहराने से मुँहासों की समस्या में अवश्य लाभ होता है

2.

4-5 तुलसी के पत्ते, एक छोटा टुकड़ा अदरक को एक कप पानी में 5 मिनट तक उबालकर छानकर गुनगुना कर प्रातः एवं सायं भोजन के बाद या भोजन से आधा घण्टा पहले सेवन करने से मानसिक तनाव कम होता है।

3.

4-5 तुलसी के पत्ते, एक छोटा टुकड़ा अदरक को एक कप पानी में 5 मिनट तक उबालकर छानकर गुनगुना कर प्रातः एवं सायं भोजन के बाद या भोजन से आधा घण्टा पहले सेवन करने से मानसिक तनाव कम होता है।

4.

एक चौथाई चम्मच तुलसी बीज को एक पान के पत्ते में रखकर प्रातः एवं सायं भोजन के बाद सेवन करने से शुक्राणु अल्पता एवं शुक्राणुनाश में चमत्कारी लाभ होता है।

5.

एक चौथाई चम्मच तुलसी बीज को एक पान के पत्ते में रखकर प्रातः एवं सायं भोजन के बाद सेवन करने से शुक्राणु अल्पता एवं शुक्राणुनाश में चमत्कारी लाभ होता है।

6.

1-2 चम्मच तुलसी के रस को हल्का गर्म करके 2-2 बूँद कान में डालने से बहरेपन में लाभ होता है।

7.

3-4 तुलसी के पत्तों को एक कप पानी में 5 मिनट तक उबालें, फिर इसे छानकर गर्म-गर्म चाय की तरह सेवन करने से थकान में एवं माइग्रेन (आधाशीशी) में लाभ होता है।

8.

तुलसी के 10 पत्तों को एक गिलास पानी में तब तक उबालें जब तक चतुर्थांश शेष रह जाए। तुलसी के काढ़े को सुबह-शाम पिएं। क्वाथ सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता प्रबल (इम्यूनिटी) होगी और बीमारी दूर होगी।

9.

Read More...

Click Here