तरबूज खाने के फायदे

तरबूज खाने के फायदे

गर्मी के मौसम में तरबूज हमारे शरीर को शीतलता और ऊर्जा प्रदान करता है

1.

तरबूज में मौजूद पानी की अधिकता गर्मी और डिहाइड्रेशन से राहत दिलाता है

2.

तरबूज वजन घटाने में भी मदद करता है गर्मी में नियमित रूप से तरबूज का सेवन करने से तेजी से मोटापा भी कम होता है। साथ में कुछ योगा भी अवश्य करें।

3.

तरबूज एक ऐसा फल है जिसमे पानी और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है फाइबर की अधिकता के कारण इससे काफी देर तक पेट भरा हुआ रहता है

4.

तरबूज में फैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती है इसके सेवन से आप को पोषण मिलता है और मोटापा कम होता है

5.

तरबूज में मौजूद लाइकोपिन दिल और हड्डियों दोनों के लिए फायदेमंद होता है यह शरीर में रक्त संचार ठीक करता है जिससे दिल से जुड़े लोगों का खतरा भी कम होता है।

6.

तरबूज में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन b6 और मिनरल्स होते हैं जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है

7.

तरबूज का सेवन कैंसर जैसे लाइलाज रोगों से यह हमारी रक्षा करता है यह कैंसर में बनने वाले सेल्स की ग्रोथ को रोकने में मदद करता है।

8.

Read More...

Click Here