Weight lose करना चाहते हैं तो अपनाएं 6 आदतें

दिन की शुरुआत करें गुनगुने पानी से करें। गुनगुना पानी पीने से आपके शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं जिससे आपके शरीर को फैट घटाने में सहायता मिलती है और तेजी से वजन कम होता है।

Lukewarm water

सुबह की चाय पीने के बजाय गर्म पानी में नींबू और शहद लेना शुरू करें यदि आप नींबू पानी सुबह लेते हैं तो यह आपके शरीर में फैट जमा नहीं होने देता। 

Lemon honey water

सुबह सुबह की धूप भी हमारी बॉडी के लिए बहुत जरूरी होती है इससे हमारी बॉडी को विटामिन डी मिलता है और हमारी बोन्स भी  हैल्थी रहते हैं।

दिन में 15 मिनट अच्छी धूप लें

हर रोज 15 मिनट से आधे घंटे तक वाक या जोग भी जरूर करें। सुबह हरी घास पर चलने से बहुत फायदा मिलता है। यह आपके शरीर के फैट को कम करता है।

स्वस्थ रहने के लिए सैर करें

वेट लॉस करने के लिए कम खाना कोई सोलुशन नहीं है बल्कि हैल्थी खाना सोलुशन है। आप के नाश्ते में प्रोटीन की मात्रा भी अच्छी होनी चाहिए।

Healthy breakfast करें

अपने शरीर में Calories की मात्रा को सही रखने के लिए आप डाइट चार्ट को फॉलो कर सकते हैं। डाइट चार्ट बनाने के लिए आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं।

Watch your calorie

यदि आप दूध से बनी चाय का सेवन करते हैं और वेट लॉस के बारे में सोच रहे हैं तो आपका वजन कभी नहीं घटेगा। आपको वजन घटाने के लिए ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए।

ग्रीन टी से वजन घटाएं

योग हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है योग विद्या में काफी सारी ऐसी योगा पोजिशन हैं जिन्हें अपनाने से आप अपने वजन को घटा सकते हैं। वीरभद्रासन, त्रिकोणासन, बंद सर्वांगासन वजन घटाने के लिए फायदेमंद हैं।

योग क्रियाएं करें और वजन घटाएं

सेहत से जुड़े अन्य टिप्स पाएं और अन्य घरेलू उपचार जानें

नीचे दिए गए button पर क्लिक करके आप स्वास्थ्य से जुड़े टिप्स सरल भाषा में पा सकते हैं और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य घरेलू उपचार के बारे में भी जान सकते हैं।