अनार खाने के फायदे 

एंटीऑक्सीडेंट 

1.

अन्य फलो के मुकाबले अनार में ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो इंफ्लमैशन के साथ सेल्स को भी डैमेज होने से बचाने में मदद करता हैं

विटामिन C

2.

अनार में विटामिन C की मात्रा अधिक मात्रा में पायी जाती हैं जो बीमारियों से लड़ने में मदद करती हैं

पाचन में

3.

अनार के सेवन पाचन किर्या दुरुस्त रहती हैं और पेट में जलन और अलसर जैसी समस्याएं भी ठीक होती हैं

एंटी इन्फ्लेमेट्री

4.

अनार में एंटी इन्फ्लेमेट्री गुण होते हैं जो की शरीर में होने वाली जलन से रहत दिलाते हैं

आर्थराइटिस 

5.

जो लोग आर्थराइटिस से परेशान रहते हैं उनको भी अनार का सेवन करना चाहिए यह आर्थराइटिस में होने वाली पीड़ा को दूर करता हैं

हार्ट डिजीज 

6.

अनार के सेवन से ब्लड सर्कुलशन अच्छा हो जाता हैं और हार्ट डिजीज से बचता हैं

ब्लड प्रेशर

6.

अनार का जूस ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता हैं और बढे हुए ब्लड प्रेशर को काम करता हैं

डायबिटीज में 

7.

काफी समय से अनार को डायबिटीज में उसे किया जाता हैं यह इन्सुलिन की कमी को बढ़ता हैं

चुकंदर के फायदे 

ड्रैगन फ्रूट के फायदे 

Click here