Mint

पुदीना 

पुदीना बहुत ही लाभकारी हैं जाने पुदीना के फायदे

अंजीर के साथ पुदीना के पत्ते खाने से जमा हुआ कफ बहार निकलता हैं साथ में हिचकी की समस्या भी बंद होती हैं

पेट की खराबी जैसे जी मचलाना, उल्टी होना और बेचैनी होना आदि ठीक करने के लिए पुदीना का आधा चम्मच रस एक कप पानी में घोल कर पीने से लाभ होता हैं 

पुदीने के रास की 2 बून्द कान में डालने पर कण का दर्द ठीक हो जाता हैं 

पुदीने के पत्तो को पीस कर घाव वाले स्थान पर लगाने से घाव ठीक होता हैं और विषेले कीड़े बाहर निकलते हैं

पुदीना के पत्तो का रस और इसके तैल को उपयोग में लिया जाता है।

More Stories

अश्वगंधा के जबरदस्त फायदे 

तुलसी घनवटी के फायदे 

शिलाजीत के फायदे