अगर आप अपनी त्वचा को healthy or glowing बनाने की सोच रहे हैं और आप किसी अच्छे प्रोडक्ट की तलाश में है। तो आपको विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहिए।

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए यह करें

यह कैप्सूल आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं विटामिन E कैप्सूल के 5 फायदे।

इस कैप्सूल का इस्तेमाल आप अपनी त्वचा और बालों को healthy बनाने के साथ साथ pimples के दाग धब्बे दूर करने और dry skin से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं।

Skin और बालों के लिए

आप अपने होठों को soft बनाने के लिए विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि विटामिन E कैप्सूल होठों की परत को मुलायम और चमकदार बनाने का काम करता है।

होठों के लिए फायदेमंद

इसके लिए आपको विटामिन E कैप्सूल को आधा चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाकर अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करनी होगी और रात भर ऐसे ही छोड़ देना है।

यह night cream का काम करती है

अगर आप स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने का सोच रहे हैं तो आप बिटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको आधा चम्मच बदाम का तेल या नारियल का तेल और 10 विटामिन E कैप्सूल को मिलाकर रोजाना स्ट्रेच मार्क्स पर लगाना है।

स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए

ज्यादातर आंखों के नीचे काले घेरों से लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी इन को हटाना चाहते हैं इसके लिए आप विटामिन E कैप्सूल से oil निकालकर अपनी आंखों के नीचे इस्तेमाल कर सकते हैं और धीरे-धीरे dark circle कम होने लगेंगे।

आंखों के लिए लाभदायक

उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर झुर्रियो की समस्या भी बढ़ती जाती हैं। चेहरे की त्वचा सबसे पहले झुर्रियों का शिकार होती है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करें।

झुर्रियां दूर होती हैं

सेहत से जुड़े अन्य टिप्स पाएं और अन्य घरेलू उपचार जानें

नीचे दिए गए button पर क्लिक करके आप स्वास्थ्य से जुड़े टिप्स सरल भाषा में पा सकते हैं और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य घरेलू उपचार के बारे में भी जान सकते हैं।