अमरुद खाने के 9 फायदे 

अमरुद खाने के 9 फायदे 

अमरुद को लोग ज्यादातर काले नमक के साथ खाते हैं और खाना भी चाहिए क्योंकि काले नमक के साथ अमरुद को खाने से पेट की पाचन क्रिया नियंत्रित रहती है।

1.

अमरूद के पत्ते को पीसकर आंख के नीचे लगाने से काले धब्बे हट जाते हैं।

2.

अमरूद हमारे शरीर के वजन को भी नियंत्रित रखता है यानी मोटापा कम कर सकता है क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है।

3.

मानव में हो जाने वाले रोग जैसे कि बवासीर को भी दूर करने में अमरूद बहुत ही लाभदायक होता है।

4.

माताओं में जो दूध बनता है वह अमरूद खाने से और भी पौष्टिक बन जाता है और पुरुषों में जो शुक्राणु बनता है वह अमरूद खाने से ज्यादा मात्रा में बन जाता है

5.

अमरूद का हमेशा सेवन करने से पानी का प्यास हमें कम लगता है। हृदय को गति देता है और इसके साथ ही हमें जो उल्टी आती है उसे भी रोकने में यह मदद करता है।

6.

ठंड के समय में जो हमें सर्दी लग जाती है उससे जो कफ जमा हो जाते हैं, हमारे शरीर में उसको भी बाहर निकालने में यह फल हमें बहुत ही मदद करते हैं।

8.

अमरूद के पत्तों का काढ़ा बनाकर उसका सेवन करने से मस्तिष्क के सभी बीमारियों को दूर करता है।

8.

Other stories

नारियल के फायदे 

लीची के फायदे