पतंजलि डेंगूनिल वटी || denguenil vati benefits in hindi

         आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि के दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाई गई patanjali denguenil vati benefits in hindi के बारे में जो डेंगू की बीमारी में बहुत ही कारगर दवाई हैं इसमें हम बताएंगे  डेंगूनिल वटी से क्या क्या फ़ायदे होते है, इसके सेवन की विधि, और इस में उपस्थिति मुख्य घटक के बारे में –

         बरसात के मौसम में कई बीमारियों का खतरा बना रहता है जिनमे से डेंगू की बीमारी काफी भयानक है, अक्सर लोग डेंगू होने पर paracetamol की टैबलेट का सेवन करते हैं जबकि यह दवाई केवल बुखार को ठीक करने के काम आती हैं ना कि डेंगू को ठीक करने के लिए , इसके लिए पतंजलि डेंगूनिल वटी के नाम से दवाई बनाई हैं जो डेंगू की बीमारी को ख़त्म करने में अत्यन्त प्रभावशाली है। 1875 मरीजों पर परीक्षण करने के बाद इस दवाई को लॉन्च किया गया था।

डेंगूनिल वटी के फ़ायदे-

Benifits of denguenil vati –

1. इसके सेवन से डेंगू का मरीज बहुत जल्दी ठीक हो जाता है।

2. डेंगू से कम हुई platilets को भी बढ़ती हैं।

3. बैक्टेरियल इंफेक्शन से बचाता है और इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायक है।

4. बुखार और चिकनगुनिया को ठीक करता है।

यह भी पढ़े – Acidogrit tablet in Hindi || एसिडिटी के लिए पतंजलि एसिडोग्रिट

मुख्य घटक-

Ingredients of denguenil vati-

      यह आयुर्वेदिक दवाई कई ओषाधियो से मिलकर बनाई गई है 

1. गिलोय ( Giloy )

2. तुलसी ( Tulsi )

3. एलोवेरा ( aloevera )

4. पपीता ( papaya )

5. अनारदाना ( Anardana )

सेवन की विधि- 

Method of use-

         इसका सेवन के लिए 2-2 गोली दिन में दो बार खाना खाने से पहले लेनी है। या फिर चिकित्सक की सलाह के अनुसार ले सकते हैं।

कहा से खरीदे-

Where to buy denguenil vati-

         इसको आप अपने नजदीकी किसी भी पतंजलि के आरोग्य केंद्र, चिकत्सालय केंद्र से ले सकते हैं , या फिर ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मांगा सकते हैं जैसे कि Amazon, Flipkart, या फिर पतंजलि की वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

नुकसान और साइड इफेक्ट्स-

Side effects of denguenil vati-

     देंगूनिल वटी के साइड इफेक्ट के बारे में अभी कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं। वैसे यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और इसके साइड इफेक्ट्स के चांस बहुत कम होते हैं।

यह भी पढ़े 👇

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *