एसिडिटी के लिए पतंजलि एसिडोग्रिट || Acidogrit tablet in Hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित Acidogrit tablet in Hindi के बारे में जिसमें हम बात करेंगे इसके द्वारा होने वाले फायदे और नुकसान, इसकी सेवन विधि, मुख्य घटक, ओर कीमत के बारे में –

आचार्य बालकिशन और स्वामी रामदेव जी महाराज के देखरेख में तैयार की गई acidogrit पाचन से संबंधित समस्याओं के लिए बनाई गई है और यह एसिडिटी की समस्या को खत्म करती है। कई बार एसिडिटी के कारण सीने में जलन, खट्टी डकारें, घबराहट और बेचैनी जैसी समस्याएं होने लगती है तो इसके लिए एसिडोग्रिट एक सर्वोत्तम दवा हैं।

क्यों होती हैं एसिडिटी ओर इसके कारण –
Why there is acidity and its reasons –

  • आयुर्वेद के अनुसार एसिडिटी में पित्त बढ़कर अम्ल की मात्रा को बढ़ाता है इसकी कारण इसको अम्लपित्त भी बोलते हैं। यह अगर अधिक समय तक बना रहता है तो कई प्रकार की समस्या उत्पन्न कर देता है जैसे सीने में जलन , घबराहट आदि
  • एसिडिटी होने के कई कारण हो सकते है जैसे जंक फ़ूड का अधिक सेवन करना, खाने खाने के तुरंत बाद सो जाना, अधिक मसालेदार खाना खाना, शराब का सेवन करना, धूम्रपान इत्यादि।

Acidogrit के फ़ायदे –
Benifits of acidogrit –

  • एसिडिटी की समस्या को कम करने में
  • छाती में जलन होना
  • खट्टी डकारों का आना
  • एसिडिटी से होने वाली घबराहट ओर बैचेनी में लाभ करती हैं।

मुख्य घटक
Ingridients of acidogrit –

  • अमला ( Amla )
  • हरड़ ( harad )
  • एलोवेरा (aloevera )
  • धनिया ( coriander )

सेवन विधी sevan vidhi –

इसका सेवन 2-2 टैबलेट दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए, इसके लिए आप चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं।

कीमत –
Price of acidogrit –

  • इसका 60 टैबलेट का पैक 300 रुपए में उपलब्ध है।

कहा से खरीदे –
Where to buy acidogrit –

इसको आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है या फिर आप इसको ऑनलाइन Amazon, Flipkart, या फिर डायरेक्ट पतंजलि की वेबसाइट से ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते है।

साइड इफेक्ट्स और नुकसान
Side effects of acidogrit –

यह एक आयुर्वेदिक दवा हैं जिसके साइड इफैक्ट ना के बराबर है होते है, ओर इसके लिए अभी ऐसा कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं।

यह भी पढ़े 👇

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *