याददाश्त बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट || Memory grit uses in hindi
आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की patanjali memory grit मेमोरी ग्रिट टैबलेट के बारे में, मेमोरीग्रिट ब्रेन फंक्शन से जुड़े सभी न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर को समाप्त करने की ताकत रखती है। इस पोस्ट में हम जानेंगे memory grit uses in hindi फायदे, सेवन विधि और कीमत के बारे में।
मेंटल डिसऑर्डर या ब्रेन डिसऑर्डर के प्रति आज भी जागरूकता की काफी कमी हैं इसी कारण से लोग इलाज़ में देरी कर देते है और बाद में इसकी स्तिथि काफ़ी भयानक हो जाती हैं।
यह भी देखें : patanjali flex pearl veg softgel capsules uses फायदे, सेवन विधि, कीमत, सावधानियां
ब्रेन या मेंटल डिसऑर्डर के लक्षणों को अगर शुरू में है पहचान लिया जाए तो सामान्य जीवन जीने में काफी मदद मिलती हैं और जल्दी ठीक होने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाती है।
आपका मस्तिष्क आपके शरीर का नियंत्रित केन्द्र है तांत्रिका तन्त्र का हिस्सा, जिसमें रीढ़ की हड्डी, नासो, और न्यूरॉन्स का नेटवर्क शामिल है। साथ में तंत्रिका तंत्र आपकी इंद्रियों से लेकर आपके पूरे शरीर की माशपेसियो तक सब कुछ नियंत्रित करता है।
यह भी देखें : पतंजलि बासिल तुलसी ड्रिंक || Tulsi Drink Patanjali Benefits in Hindi
जब आपका मस्तिष्क क्षतिग्रस्त होता है तो यह आपकी समृद्धि, संवेदना और व्यक्तित्व सहित कई अलग अलग चीजों को प्रभावित कर सकता है तो आप न्यूओ डिजनररेटिव डिजीज जैसे कि पर्किंशन, अल्जाइमर, डिमेंशिया आदि के शिकार हो जाते है।
साथ ही साथ मेंटल डिसऑर्डर जैसे मिर्गी, डिप्रेशन, स्ट्रेस, एंग्जाइटी जैसी समस्याएं जिंदगी में एक भूचाल सा ला देती हैं और आपकी दैनिक गतिविधियों को करने की क्षमता कम कर देती हैं।
पतंजलि आयुर्वेद ने इन सभी समस्याओं को देखते हुए patanjali memory grit in hindi मेमोरी ग्रिट टैबलेट का निर्माण किया है। या अपको इन सभी समस्याओं से राहत प्राप्त करती है।
यह भी देखें : कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi
मेमोरीगग्रिट के फायदे memory grit benefits in hindi
- मेमोरी को बढ़ाने में
- तनाव के रोगियों में
- मिर्गी रोगों में
- अल्जाइमर रोगों में
- पारकिंसन रोग में
घटक patanjali memory grit ingridients
- रजत भस्म
- शंखपुस्पी
- ब्राह्मी
- अश्वगंधा
- जटामांसी
- मीठी वच
- सौंफ
- मालकांगनी
यह भी देखें : पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi
Memory grit सावधानियां
- गर्भवती महिलाएं इस दवा के सेवन से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
- धूप से दूर रखें ।
- अधिक मात्रा में सेवन ना करे।
Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
यह भी पढ़े 👇
कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi
सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi
मां और बच्चे के लिए न्यूट्रीशन पॉवर हाउस || nutrela mother plus benefits in hindi
संजीवनी वटी के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में || sanjeevani vati uses in hindi
लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi
अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi
योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi
एक फार्मोकोलॉजिस्ट,योग, आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का पुरातन पंथी, प्रेमी, होने के कारण मैं पतंजलि आयुर्वेद व योगपीठ के आधारभूत से परिचित हूं।
मेमोरी ग्रीट को अपने स्वयं के क्रोना काल में हुए डिमेंशिया की स्थिति में भारी लाभ प्राप्त किया है। जिसमें हजारों सालों से प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक औषधियां उपस्थित है। आज विश्व के अग्रणी पत्रिकाओं में पतंजलि के अनुसंधान की प्रशंसा हो रही है। प्रभावी, सुरक्षित व कम खर्चे वाली औषधियों, भयंकर दुष्परिणामोंंंऔ से रहित आयुर्वेदिक व प्राकृतिक योग /इस चिकित्सा प्रणाली की ओर आकर्षित हो रहा है। निकट समय में विश्व आकर्षक बढ़ा चढ़ा कर होने वाले विज्ञापन, रिश्वत,लालच आदि के दम पर आधुनिक दवाई कंपनियां शोषण, लूटपाट अधिक समय तक जारी ना कर पाएंगी । आस्था लाइव टीवी चैनल पर प्रतिदिन 5:00 होने वाले कार्यक्रम को देखने वाले उपस्थित भारी संख्या मे लाभ प्राप्त करने वाले प्रशंसक की संख्या आयुर्वेदिक, आज प्राकृतिक चिकित्सा का भविष्य सुनिश्चित सिद्ध करती है