पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi
आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की लिवामृत एडवांस टेबलेट livamrit advance uses in hindi के बारे में जो आचार्य बालकृष्ण जी और बाबा रामदेव जी के अथक प्रयास से बनी लीवर के लिए एक अति उत्तम औषधि है आज हम बात करेंगे कि लिवामृत एडवांस किन किन औषधियों से मिलकर बनी है और बात करेंगे इसके फायदे, सेवन विधि, कीमत और सावधानियों के बारे में।
यह भी पढ़े : कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi
लिवामृत एडवांस के फायदे livamrit advance benefits in hindi
- फैटी लीवर
- हेपेटाइटिस
- भूख कम लगना
- खून की कमी
- पीलिया
लीवर हमारे शरीर का एक मुख्य आंतरिक अंग होता है जो शारीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है और शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है जो हमारे शरीर में बहुत महत्वपूर्ण कार्य करता है।
यह भी देखे : Best 10 Liver detoxifier diet लिवर डिटॉक्सीफाड डाइट
हमरे द्वारा खाएं जाने वाले भोजन और पेय पदार्थों को ऊर्जा में बदलता है। और ब्लड में से नुकसानदायक पदार्थो को बाहर निकालता है।
आमतौर पर लीवर खराब हुए सेल्स की जगह नए सेल्स बनाकर उन्हें खुद गे रिपेयर के लेता हैं। लेकिन बार बार ये समस्या होने पर लीवर उनको ठीक तरह से सही नहीं कर पाता है जिसकी वजह से लीवर से सम्बन्धित समस्याएं होने लगती हैं।
यह भी पढ़े : सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi
फैटी लीवर Patanjali liver tonic for fatty liver
बात करे फैटी लीवर की तो फैटी लिवर की समस्या काफी तेजी से फैल रही हैं फैटी लीवर एक ऐसी अवस्था हैं जिसमें लीवर में अधिक मात्रा में फैट जमा हो जाता है । आज के समय हर 10 लोगो में 1 को फैटी लीवर की समस्या हैं इसके कारण शराब का अधिक सेवन, अनावश्यक दवाइयों का अधिक प्रयोग, अनियमत जीवनशैली, मोटापा, डायबीटिज आदि हैं।
हेपेटाइटिस
हेपेटाइटिस मूल रूप से लीवर की एक बीमारी होती हैं जो वायरल इंफेक्शन के कारण होती हैं। अगर समय रहते इसका इलाज न हो तो इसके परिणाम भयानक हो सकते हैं हेपेटाइटिस में को ठीक करने में लिवामृत एडवांस काफी कारगर साबित हुई है।
यह भी पढ़े : मां और बच्चे के लिए न्यूट्रीशन पॉवर हाउस || nutrela mother plus benefits in hindi
लिवामृत के घटक Livamrit Advance ingredients
- भुमी आंवला
- मकोय
- कासनी
- कुटकी चूर्ण
- पुनर्नवा
- शरपुन्खा
- भिरांग राज
- गिलोय
- कालमेघ
- अर्जुन
सेवन विधि Livamrit Advance Dosage
- लिवामृत एडवांस की 2-2 टैबलेट सुबह और शाम को खाना खाने के बाद करना चाहिए
- रोग के अनुसार इसकी सेवन की मात्रा अलग हो सकती है। इसके लिए चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
सावधानियां Livamrit Advance
- गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह लें
- इस्तेमाल के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद करे।
- धूप से दूर रखें
- ओवरडोज से बचे
- बच्चों से दूर रखे
कीमत livamrit advance patanjali price
60 टैबलेट – 240 रूपए
नोट : कीमत समय के अनुसार काम या ज्यादा हो सकती है।
कहा से खरीदें Livamrit Advance
इसको आप अपने नजदीकि आयुर्वेदिक स्टोर या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है
Amazon से खरीदने के लिए – 240 रूपए
Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
यह भी पढ़े 👇
संजीवनी वटी के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में || sanjeevani vati uses in hindi
लवंगादि वटी के फायदे और सेवन विधि || lavangadi vati benefits in hindi
अश्वगंधा चूर्ण के फायदे || ashwagandha churna benefits in hindi
योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi
ताल सिंदूर के फायदे || tal sindoor benefits in hindi
लौह भस्म क्या है और इसके फायदे || lauh bhasma benefits in hindi
हाल ही में की गई टिप्पणी में तनिक संशोधन:
मैं, आपके ब्लॉग कंटेंट लेखन के माध्यम से किए जारहे, प्रयासों और भावनाओं की सराहना करता हूं. साधुवाद!
अंग्रेज़ी से हिंदी key board की सहायता से हिंदी लेख अथवा ब्लॉग लिखने के बाद, सामग्री को/के पोस्ट/प्रकाशन से पहले, उसे पुनः पढ़ना अपेक्षित है, अन्यथा त्रुटियां रहना संभव है. इस लेख में भी मुझे कुछ अशुद्धियां दिखीं:
कहना (खाना) खाने के बाद
ओवर डोज से बच्चे (बचें)
कृपया अन्यथा नहीं लेवें, और यदि संभव हो तो, दुरुस्त करें!
thank u sir for that we will take care