योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे योगराज गुग्गुलु yograj guggulu uses in hindi के बारे में जो कि एक आयुर्वेदिक गुणकारी औषधि है यह वात रोगों को खत्म करती हैं और त्रिदोष को भी कंट्रोल करती हैं बाजार में यह औषधि कई कंपनी की उपलब्ध हैं जैसे कि बैद्यनाथ, पतंजलि, डाबर आदि। सभी कम्पनियों के दाम अलग अलग हैं।

यह भी पढ़े : ताल सिंदूर के फायदे || tal sindoor benefits in hindi

योगराज गुग्गलू के फायदे yograj guggulu benefits in hindi

  • वात रोगों में फायदेमंद
  • जोड़ो क के दर्द और सूजन में लाभकारी
  • शरीर को उर्जावान बनाए रखने में मददगार
  • कुष्ठ रोगों में लाभकारी
  • रक्त की वृद्धि करने में
  • कब्ज की समस्या में
  • कृमि रोग में लाभकारी

योगराज गुग्गुलु के बीमारियों में लाभ yograj guggul ke fayde

  • पाचन सम्बन्धी विकार
  • वातज विकार
  • संधिवात
  • वीर्य विकार
  • क्षयरोग
  • आमवात
  • मन्दाग्नि
  • श्वास कास
  • अपस्मार
  • मेद रोग
  • वातरक्त
  • पान्डु रोग

यह भी पढ़े : लौह भस्म क्या है और इसके फायदे || lauh bhasma benefits in hindi

योगराज गुग्गुलु की सेवन विधि yograj guggulu dosage

  • पांडू रोग में इसका सेवन लोहासव के साथ करना चाहिए
  • मंदाग्नि और पाचन खराब होने पर इसका सेवन कुमार्यासव के साथ करना चाहिए।
  • वीर्य विकारों में इसका सेवन चंदनासव के साथ करना चाहिए।
  • क्षय रोगों में इसका सेवन द्राक्षासव के साथ करना चाहिए।
  • मानसिक विकारों में इसका सेवन सारस्वतारिष्ट के साथ करना चाहिए।
  • वात रोगों में इसका सेवन रास्नादि क्वाथ के साथ करना चाहिए
  • पित्त रोगों में इसका सेवन काकोल्यादि क्वाथ के साथ करना चाहिए
  • कफ रोगों में इसका सेवन आरग्वादि क्वाथ के साथ करना चाहिए
  • प्रमेह रोगों में इसका सेवन दारुहल्दी क्वाथ के साथ करना चाहिए
  • मोटापे में इसका सेवन शहद के साथ करना चाहिए
  • कुष्ठ रोगों में इसका सेवन नीम क्वाथ के साथ करना चाहिए
  • वातरक्त में इसका सेवन गिलोय क्वाथ के साथ करना चाहिए
  • सूजन और दर्द में इसका सेवन पीपल के क्वाथ के साथ करना चाहिए
  • उदर रोगों में इसका सेवन पुनर्नवादि क्वाथ के साथ 2 – 4 गोली का सेवन करना चाहिए |
  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से परामर्श लेना सर्वश्रेष्ठ होगा।

योगराज गुग्गुलु पथ्य/अपथ्य

अपथ्य – योगराज गुग्गुलु के सेवन के दौरान खट्टे पदार्थ, तीक्ष्ण, परिश्रम, धूप, मद्यपान एवं क्रोध का परित्याग करे।

पथ्य – दूध, सब्जियां, कम नमक, फलियाँ, सलाद, गरम दूध, घी (यदि colestrol अधिक हो तो परहेज करे )

योगराज गुग्गुलु के घटक Yograj Guggulu ingredients

प्रत्येक 250 mg टेबलेट में शामिल घटक

  • पिप्पली मूल
  • पीपर
  • इन्द्रजव
  • चवक
  • चित्रक
  • वावडिंग
  • हिंग
  • पीपर
  • भारंगी मूल
  • घोडावज
  • गजपीपर
  • सरसव
  • अतिविष
  • जिरु
  • शाहजिरु
  • रैनुकबीज
  • आमला
  • अजमोदा
  • कालामरी
  • मोरवेल
  • हरडे
  • बहेडा
  • गुग्गुलु
  • मध-क्यू.एस.
  • एक्सिपियन्ट्स-क्यू.एस.

यह भी पढ़े : कुटजघन वटी के फ़ायदे || Kutajghan Vati Uses in Hindi

योगराज गुग्गुलु की कीमत Yograj Guggulu price

  • पतंजलि 40 टैबलेट – 33 रूपए
  • बैद्यनाथ 120 टैबलेट – 166 रूपए
  • डाबर 120 टैबलेट – 130 रूपए

योगराज गुग्गुलु की सावधानियां yograj guggulu precation

  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • धूप से दूर रखें
  • ओवरडोज से बच्चे
  • बच्चों से दूर रखे

कहा से खरीदें योगराज गुग्गुलु where to buy yograj guggulu

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

खदिरादि वटी के फायदे और सेवन विधि || khadiradi vati uses in hindi

अल्कलाइन वाटर के फ़ायदे || alkaline water benefits in hindi

खूबकला के 8 फ़ायदे || khubkala benefit in hindi

इम्युनिटी बूस्ट के लिए || immunocharge patanjali benefits in hindi

जवां दिखने के लिए पतंजलि कोलेजन प्राश || collagen prash patanjali uses in hindi

दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स || divya shilajit drops benefits in hindi

पतंजलि श्वासारि गोल्ड की पूरी जनकारी || swasari gold patanjali benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “योगराज गुग्गल सेवन विधि, फायदे और कीमत || yograj guggulu benefits in hindi

  • जुलाई 5, 2023 at 10:32 पूर्वाह्न
    Permalink

    साइटिका स्लिप डिस्क के असहनीय दर्द निवारक आयुर्वेदिक पेन किलर बताने की कृपा करें l

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *