जवां दिखने के लिए पतंजलि कोलेजन प्राश || collagen prash patanjali uses in hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि आयुर्वेद के patanjali collagen prash के बारे में जो कि एडवांस एंटी एजिंग फार्मूला है आज की पोस्ट में हम बताएंगे कि nutrela collagen prash patanjali क्या हैं , इसका सेवन कैसे करना चाहिए और बात करेंगे इसकी कीमत के बारे में।

collagen prash के बारे में

collagen prash nutrela हमारे शरीर की हेल्थ और इलास्टिसिटी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके अलावा त्वचा के लिए भी इसके ढेरों फायदे हैं यह बेस्ट न्यूट्री फार्मूला होने के साथ-साथ हड्डियों मांसपेशियों को भी मजबूत रखने में मदद करता है कॉलेजन शरीर में पाया जाने वाला सबसे अहम प्रोटीन हैं।

वैसे तो हमारा शरीर खुद ही कॉलेजन का निर्माण कर लेता है मगर समस्या तब शुरू होती है जब हमारे शरीर में कॉलेजन घटने लगता है 25 साल की उम्र के बाद हर साल कॉलेजन बनने की प्रक्रिया 1 पर्सेंट कम होने लगती है जैसे शरीर में कॉलेजन की मात्रा उम्र के साथ-साथ कम हो जाती है जिससे शरीर में ड्रायनेस होने लगती है रिंकल्स बनने लगते हैं जॉइंट पेन रहने लगता है आंखों की रोशनी कम हो जाती है और बाल झड़ने लगते हैं चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती है और आप उम्र से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं

यह भी पढ़े : दिव्य शिलाजीत ड्रॉप्स || divya shilajit drops benefits in hindi

पतंजलि कोलेजन प्राश के फायदे collagen prash patanjali benefits

● स्किन के लिए एक सुपर फूड का काम करता है और आपको लंबे समय तक खूबसूरत और जवान दिखने में आपकी मदद करता है

● हड्डियों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक बहुत ही अहम प्रोटीन हैं।

● चेहरे से ड्रायनेस, रिंकल्स और झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है और चेहरे को साफ ऑर सुंदर बनाता हैं।

● बालों को मजबूती देने के लिए भी collagen prash बहुत है गुणकारी है।

● यह शरीर के कई हिस्से जैसे टेंडन (tendons), लिगामेंट्स (ligaments), जॉइंट्स में पाया जाता है यह हमारे शरीर के ज्वाइंट को जोड़ने में मदद करता है और हमारे हड्डियों के स्ट्रक्चर के लिए अति महत्वपूर्ण है इसे आमतौर पर शरीर का सीमेंट भी कहा जाता है जो शरीर के हिस्सों को आपस में जोड़ता है जब हमारे शरीर में कॉलेजन का स्तर सही होता है तो जॉइंट लिगामेंट और कोशिकाएं मजबूत होती है

● इसलिए कॉलेजन की पूर्ति के लिए हमें सप्लीमेंट के रूप में कॉलेज इन क्लास को अपनी रोजाना की डाइट में अवश्य शामिल करना चाहिए

यह भी पढ़े : पतंजलि श्वासारि गोल्ड की पूरी जनकारी || swasari gold patanjali benefits in hindi

collagen prash patanjali सेवन विधि

  • इसका सेवन 1-1 चम्मच सुबह और शाम को करे।
  • सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

कोलेजन प्राश के घटक patanjali collagen prash ingredients

  • Tila (Sesamum indicum) seed Powder
  • Fructo-oligosaccharides,
  • Honey,
  • Water,
  • Amino Acid Blend 7% (glycine, L-Arginine, L-Lysine),
  • Rose Hips extract,
  • Aloe vera Extract,
  • Gajar (Daucus Carota) Powder,
  • Glutathione,
  • Badam ( Prunus amygdalus) Jernel Powder,
  • Tila (Sesamum indicum) oil
  • Pumpkin Seed Powder,
  • Agathi (Sesbania grandiflora) flower extract,
  • Natural Identical flavouring substances,
  • Flaxseed Powder,
  • Cranberry Extract,
  • Sodium hyaluronate,
  • Moringa leaf extract,
  • Blueberry Extract,
  • Vitamin-e,
  • Zinc,
  • green tea extract,
  • Sitawar Powder.

कोलेजन प्रास patanjali collagen prash price

590 रुपए – 400 ग्राम

इसका 400ग्राम का डब्बा 590 रूपए में मिलता हैं यह स्ट्राबेरी फ्लेवर में आता है।

nutrela collagen prash की सावधानियां

  • उपयोग के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें
  • सुखी और ठंडी जगह पर रखें
  • धूप से दूर रखें
  • सील टूटी हुई हो तो ना खरीदें
  • गर्भवती महिला इसका सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले।
  • ओवरडोज से बचें।

कहा से खरीदें

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

दिव्य नारी सुधा पतंजलि || Patanjali Nari Sudha Syrup uses in Hindi

शिला तुलसी ड्रॉप के फ़ायदे और सेवन विधि || shila tulsi drops patanjali benefits hindi

सारिवादि वटी के फ़ायदे, सेवन विधि, सावधानियां || sarivadi vati uses in hindi

बांझपन के लिए पतंजलि सन्तति सुधा टैबलेट फ़ायदे || Santati sudha Patanjali Benefits in Hindi

पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड पूरी जानकारी || patanjali peedanil gold tablet uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *