पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड पूरी जानकारी || patanjali peedanil gold tablet uses in hindi

पतंजलि पीड़ानिल गोल्ड पूरी जानकारी || patanjali peedanil gold tablet uses in hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित peedanil gold uses in hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

पीड़ानिल गोल्ड टेबलेट के बारे में About Peedanil Gold Tablets

पीड़ानिल गोल्ड ( peedanil gold patanjali benefits in hindi ) एक आयुर्वेदिक दर्द निवारक दवा है। जैसा कि नाम से है पता लग रहा है कि यह पीड़ा यानी कि दर्द और निल मतलब खत्म करने वाली दवा , जिसमे ऐसे घटक मिलाए जाते हैं जो दर्द को कम करने का कार्य करते हैं और हाथों पैरों की सूजन काम करने में भी मदद करते हैं।

यह भी पढ़े : कायाकल्प वटी के फ़ायदे और सेवन विधि || kayakalp vati extra power in hindi

पीड़ानिल गोल्ड के घटक Peedanil Gold Patanjali ingredients

  • पुनर्नावादिमंडूर Punarnavadi Mandoor
  • आमवातारी रस Amvatari Ras
  • शुद्ध गुग्गुल Guggul Suddh
  • वृहत वात चिंतामणी रस Vrihat Vatchintamni Ras
  • मुक्ता शुक्ति भस्म Mukta Shukti Bhasma
  • महावात विद्वंस रस Mahavat Vidhwansan Ras

पीड़ानिल गोल्ड के फायदे peedanil gold patanjali benefits

  • चोट और सूजन के करण होने वाले दर्द में
  • सर्वाइकल पेन की समस्या में
  • स्लिप डिस्क के कारण होने वाला दर्द
  • जोड़ो के दर्द में लाभकारी
  • मोच के कारण होने वाले दर्द में

चोट और सूजन के करण होने वाले दर्द में
सर्दियों के समय में हाथ पैरो में सूजन कि समस्या बनती हैं या फिर चोट लगने के कारण होने वाला दर्द असहनीय हो जाता है इस दर्द में राहत पाने के लिए आप पतंजलि की पीड़ानिल गोल्ड का सेवन करेंगें तो दर्द से बहुत जल्द छुटकारा मिल जाता है।

सर्वाइकल पेन की समस्या में
आज कल सर्वाइकल पेन की समस्या बढ़ती जा रही है इससे छुटकारा पाने के लिए यह दावा बहुत ही गुणकारी हैं । साथ ही साथ आप सर्वाइकल पेन को ठीक करने वाले व्यायाम भी करते रहे । इस दवा के नियमित सेवन से सर्वाइकल के दर्द में बहुत आराम मिलता है।

यह भी पढ़े : narisudha patanjali : पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि

स्लिप डिस्क के कारण होने वाला दर्द
स्लिप डिस्क की समस्या में उठने बैठने पर बहुत दर्द होता है और चलने फिरने में भी समस्या होने लगती हैं जिसकी वजह से रोजमर्रा की जिंदगी में भी परेशानी होने लगती हैं इस दर्द से बचने के लिए आप पीड़ानिल गोल्ड का सेवन अवश्य करे स्लिप डिस्क के लिए यह रामबाण औषधि है।

जोड़ो के दर्द में लाभकारी
बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों के दर्द की समस्या अब आम बात हो गई है जो लोग जोड़ो के दर्द से परेशान रहते हैं वे लोग पीड़ानिल गोल्ड का सेवन कर सकते हैं यह जोड़ो के दर्द के लिए बहुत है लाभकारी ओषधी है

मोच के कारण होने वाले दर्द में
अगर आप पैर की मोच के दर्द से परेशान हैं तो पीड़ानिल गोल्ड के सेवन से कर सकते हैं यह मोच के दर्द में राहत दिलाता है और दर्द को जड़ से खत्म करने का कार्य करती हैं।

यह भी पढ़े : पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi

पीड़ानिल गोल्ड का सेवन विधि peedanil gold use

  • 2 टैबलेट सुबह और 2 टैबलेट शाम को खाना खाने के बाद हल्के गर्म पानी से ले।
  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट प्राइस Peedanil gold Patanjali price

400 रुपए – 20 टैबलेट
मार्केट में इसका 20 टैबलेट की डिब्बी 400 rs में मिल जाती है।,

कहा से खरीदें Peedanil Gold in Hindi

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

पीड़ानिल गोल्ड सावधानियां peedanil gold precations

  • गर्भवती महिला और उक्त रक्तचाप के रोगी चिकित्सक की सलाह के बिना इस दवा का सेवन ना करे।
  • इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
  • ओवरडोज से बचे।
  • अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

narisudha patanjali : पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि

पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे || patanjali shilajit capsule uses in hindi

पतंजलि लौकी घनवटी टैबलेट || Patanjali Lauki Ghanvati benefits

पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड टैबलेट || cystogrit diamond patanjali benefits hindi

पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट || Eargrit Gold tablet uses in Hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *