narisudha patanjali : पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि

Narisudha Patanjali in Hindi || पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित Narisudha Patanjali in Hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में

पतंजलि narisudha patanjali tablet मुख्य रूप से महिलाओं और बहनों के लिए एक टॉनिक है जो मासिक धर्म के समय बहुत कारगर साबित होती है कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अधिक ब्लीडिंग होती है जिससे अधिक रक्तस्राव की वजह से पेट दर्द और कमजूरी महसूस होती है। Nari sudha की मदद से महिलाओं को पूरे महीने स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखने में मदद मिलती है।

यह भी देखें : पतंजलि लिवोग्रिट फ़ायदे और सेवन विधि || livogrit tablet patanjali uses in hindi

पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे
narisudha tablet patanjali benefits

  • मासिक धर्म सम्बंधी विकारों में
  • पीरियड्स के दौरान होने वाली कमज़ोरी को दूर करने में
  • पीरियड्स के समय पेट दर्द की समस्या में
  • मासिक धर्म में रक्तस्राव को रोकने में
  • एनीमिया की कमी को दूर करने में
  • मासिक धर्म की अनियमितता को रोकने के लिए
  • PCOD और व्हाइट डिस्चार्ज में लाभकारी
  • हार्मोन्स संतुलन के लिए

नारीसुधा टैबलेट मुख्य घटक
narisudha tablet ingredients

  • सतावर Shatavar
  • शीशम Shisham
  • नागकेसर Naagkeshar
  • गोखरू Gokharu
  • सुपारी Supari
  • जलजामिनी Jaljamini
  • अशोका Ashoka

पतंजलि नारीसुधा टैबलेट कैसे खाये
narisudha patanjali uses

  • 2 टैबलेट सुबह और 2 टैबलेट शाम को खाना खाने के बाद हल्के गर्म पानी से ले।
  • इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।

यह भी देखें : पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे || patanjali shilajit capsule uses in hindi

पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के नुकसान और सावधानियां Narisudha tablet precation

  • इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
  • ओवरडोज से बचे।
  • अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

नारीसुधा टैबलेट प्राइस Narisudha Patanjali price

300 रुपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 60 टैबलेट की डिब्बी 300 rs में मिल जाती है।

कहा से खरीदें Divya Nari Sudha

इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

पतंजलि लौकी घनवटी टैबलेट || Patanjali Lauki Ghanvati benefits

पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड टैबलेट || cystogrit diamond patanjali benefits hindi

पतंजलि ईयरग्रिट गोल्ड टैबलेट || Eargrit Gold tablet uses in Hindi

इम्यूनिटी के लिए पतंजलि इम्यूनोग्रिट || Patanjali immunogrit Tablet uses IN hindi

दिव्य मेलानोग्रिट टैबलेट फ़ायदे || patanjali melanogrit tablet uses in hindi

दिव्य डर्माग्रिट टैबलेट फ़ायदे || Dermagrit Patanjali benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

3 thoughts on “narisudha patanjali : पतंजलि नारीसुधा टैबलेट के फ़ायदे और सेवन विधि

  • मार्च 12, 2023 at 11:25 अपराह्न
    Permalink

    शेलेन्द्र कुमार जी पतंजलि नारीसुधा टेबलेट पर आप ने जो अमूल्य जानकारी दी ही उसके लिए आभार ओर धन्यवाद सच मे आयुर्वेद पर आप की जानकारी पढ़ के काफी खुशी हुई आयुर्वेद मे विटामिन डी

    का भी विकल्प है देश के लिए आयुर्वेद एक वरदान है ओर उस वरदान को जन जन तक पोहचने का काम आप अपने ब्लॉग से कर रहे सच मे आप देश के युवा के लिए प्रेरणा हो आप का फिर से धन्यवाद

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *