कायाकल्प वटी के फ़ायदे और सेवन विधि || kayakalp vati extra power in hindi

आज हम बात करने जा रहे हैं पतंजलि की दिव्य कायाकल्प वटी Kayakalp Vati Extra Power uses in Hindi के बारे में जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है और इसका निर्माण बाबा रामदेव की दिव्य फा्मेसी में किया गया है । और इसका इस्तेमाल त्वचा संबंधित रोगों में किया जाता है। स्किन रोग होने का मुख्य कारण खून की अशुद्धि होता है और यह दवाई खून को साफ करने का काम करती हैं।

यह भी पढ़े- Acidogrit tablet in Hindi || एसिडिटी के लिए पतंजलि एसिडोग्रिट

कायाकल्प वटी के मुख्य घटक kayakalp vati extra power ingredients-

  • बावची ( bawchi )
  • पनवाड़ (Panwad )
  • निम्ब ( Nimb )
  • त्रिफला ( Trifla )
  • खदिर ( khadir )
  • मंजिष्ठा ( Manjistha )
  • कुटकी ( Kutki )
  • अमृता ( Amrita )
  • चिरायता ( Chirayta )
  • चंदन ( Chandan )
  • देवदारू ( Devdaru )
  • हल्दी ( Haldi )
  • दारूहल्दी ( Daruhaldi )
  • द्रोणपुष्पी ( Dronpushpi )
  • लघु कंटकारी ( Laghu Kantkari )
  • कालीजीरी ( Kalijeeri )
  • इंद्रायण मूल ( Indrayan mool )
  • करंज बीज ( Karanj beej )

कायाकल्प वटी के फ़ायदे

patanjali kayakalp vati benefits in hindi

  1. यह औषधि रक्त की सफाई करके तवचा सम्बंधित रोगों को दूर करती है।
  2. यह कील, मुंहासों, सफेद दाग ओर झाइयों को दूर करने में बहुत अधिक लाभकारी है।
  3. एग्जिमा और सोआरसीस जैसे रोगों को भी ठीक करता हैं।
  4. दाद, खाज, खुजली में भी अत्यंत लाभकारी है , ओर शीघ्र आराम मिलता है।
  5. अगर इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार किया जाए तो यह काफी अधिक कारगर साबित होगी , यह हमारे शरीर में स्किन के नीचे बहते खून को साफ करती हैं।
  6. कायाकल्प वटी चेहरे के अलावा यह फटी हुई और क्रैक ऐड़ियों को भी ठीक करती हैं
  7. एड़ी पर जो मृत दिशा बन जाती हैं यह दवा उसको हटा कर ठीक कर देती है और संक्रमण से तवचा को बचाने का कार्य करती है

कायाकल्प वटी खाने का तरीका kayakalp vati dose in hindi-

  • वैसे तो दवाई रोगी की उम्र और चिकत्सा इतिहास के अनुसार अलग अलग हो सकती है,
  • वयस्क और बुजुर्गो के लिए कायाकल्प वटी की 2-2 गोली सुबह ओर शाम दिन में 2 बार इस्तेमाल करे और छोटे बच्चों के लिए 1-1 गोली सुबह और शाम इस्तेमाल करे।
  • दवाई लेने से 1 घंटे पहले ओर 1 घंटे बाद दूध ना पिए । अगर आपको स्वास्थ्य सम्बंधित कोई ओर रोग हैं तो चिकित्सक से सलाह ले।

यह भी पढ़े- patanjali nutrela weight gain in hindi || पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन

Kayakalp vati extra Power से होने वाले नुकसान ओर साइड इफेक्ट्स

अभी तक पतंजलि की दिव्य फा्मेसी द्वारा इस दवाई के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए हैं और ना ही इसकी कोई सूचना हैं , इस्तेमाल से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह ले सकते है।

जरूरी सूचना

  • यह दवाई के इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक को अपनी पुरानी दवाइयों का विवरण अवश्य दें।
  • अगर कोई महिला स्तनपान करती हैं तो वो इस दवा का सेवन का करे
  • गर्भवती महिलाएं भी इसके सेवन चिकित्सक की सलाह के अनुसार है करे।

यह भी पढ़े 👇

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *