पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन || patanjali nutrela weight gain in hindi

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि योगपीठ की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन Patanjali Nutrela weight gain के बारे में जिसमें हम बताएंगे इससे होने वाले फायदे और नुकसान, इसमें उपस्थित मुख्य घटक और इसके सेवन विधि के बारे में –

यह उन लोगों के लिए बना हैं जो अपना वेट बढ़ाना चाहते है, आज के समय में बहुत से लोग इस समस्या से परेशान हैं, जो काफी कोशिश के बाद भी अपना वजन नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इसकी वजह से समाज में भी कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। उनके लिए पतंजलि ने यह प्रोडक्ट बनाया हैं को वजन को बढ़ने से काफी कारगर है। इसमें शारीर के लिए सभी मुख्य पोषक तत्व मौजूद है।

मुख्य घटक –
Ingridients of Patanjali Nutrela weight gain –

  • सोया प्रोटीन ( Soya protein )
  • वे प्रोटीन ( whey protein )
  • ज़िंक ( zinc )
  • मैग्नेशियम ( magnesium )
  • कॉपर ( copper )
  • फास्फोरस ( phosphorus )
  • आयरन ( iron )
  • सेलेनियम ( selenium )
  • कैल्शियम ( calcium )
  • ग्लुटामाइन ( glutamine )
  • मूसली ( musli )
  • अश्वगन्धा ( ashwagandha )
  • एस्परगस ( asparagus )
  • Vitamin B1, B2, B3, B5, besides B6, biotin, vitamin B12
  • spinach Vitamin K2

अगर इसके Nutition value की बात करे तो, 100 ग्राम में 20 ग्राम प्रोटीन, 8 ग्राम फैट, 66.8 ग्राम कार्बहाइड्रेट और इसमें आपको 12 तरह के नेचुरल मिनरल्स, 11 तरह के नेचुरल हर्ब्स इस्तेमाल किया गया है। जो वजन बढ़ाने में काम करते हैं।

सेवन विधी –

इसका सेवन 1 चम्मच को दिन में 2 बार, फुल्ल क्रीम दूध के साथ करे। खाना खाने के आधा घंटे बाद।

कीमत –
Patanjali Nutrela weight gain price –

इस पैक की कीमत 500 रुपए रखी गई है।

साइड इफेक्ट्स और नुकसान
Side effects of Patanjali Nutrela weight gain –

इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में अभी तक कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। अगर आप भी वजन बढ़ाना चाहते हैं तो इसका सेवन करे।

कहा से खरीदे –
Where to buy –

इसको आप अपने नजदीकी patanjali स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर आप इसको अमेज़न, फ्लिपकार्ट और पतंजलि की वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर द्वारा प्राप्त कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें –

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेन || patanjali nutrela weight gain in hindi

  • सितम्बर 7, 2022 at 7:28 अपराह्न
    Permalink

    Type of fat in patanjali nutrela weight gain

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *