दिव्य मधुग्रिट टैबलेट Divya madhugrit tablet Uses in Hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित divya madhugrit tablet uses in hindi के बारे में जिसमें हम बात करेंगे इसके द्वारा होने वाले फायदे, इसकी सेवन विधि, कीमत आदि के बारे में –

मधुग्रिट दो शब्दो से मिलकर बनी हैं मधु+ग्रिट जिसमें मधु का मतलब मधुमेह से हैं और ग्रिट मतलब लड़ने की क्षमता, यानी कि यह दवाई मधुमेह रोगियों के उपचार के लिए बनाई गई हैं। यह औसधी आचार्य बालकृष्ण जी की देखरेख में बनाईं जाती हैं।

मधुमेह के बारे में
About diabetes

मधुमेह के रोग में हमारे शरीर के अंदर रक्त में लंबे समय तक glucose ka लेवल बढ़ जाता है जिसने pancreas द्वारा इन्सुलिन बनना बंद हो जाता है या फिर कोशिकाएं इन्सुलिन को ठीक प्रकार से प्रतिक्रया नहीं दे पाती हैं। जिसकी वजह से अन्य कई समस्याओं उत्पन्न हो जाती हैं।

मधुमेह के लक्षण
Symptom of diabetes

  • बार बार पेशाब आना
  • भूख अधिक लगना
  • अधिक थकान महसूस होना
  • बार बार प्यास लगना
  • धुंधला दिखाई देना
  • वज़न कम होना

मधुग्रिट के फ़ायदे
Madhugrit tablet Benefits in Hindi

  • मधुमेह के रोगी व्यायाम के साथ साथ इस दवाई का सेवन करेगें तो यह बॉडी में शुगर लेवल को नियंत्रित रखेगी।
  • यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ मस्तिष्क को भी ऊर्जा देती हैं।
  • मधुमेह में होने वाली समस्याओं जैसे कमजोरी, थकान, आंखो का धुंधला दिखाई देना आदि रोगों में लाभ करती हैं।

मधुग्रिट सेवन विधी
Madhugrit tablet sevan vidhi

  • इसका सेवन खाना खाने से लगभग आधा घंटा पहले 2 गोली सुबह ओर 2 शाम को गुनगुने पानी के साथ सेवन करे।
  • बाद में जब ब्लड शुगर कंट्रोल में आ जाए तो आप दवा की मात्रा कम करके 1-1 गोली लेना सुरु कर दे।

कीमत
divya madhugrit price

इसकी 60 टैबलेट की कीमत 300 रुपए हैं

कहा से खरीदें
where to by madhugrit tablet

इसको आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर से या फिर Amazon, Flipkart और पतंजलि की वेबसाइट से ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े- Periods : बदलें पीरियड्स को ले कर दकियानूसी सोच

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 3 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *