उशीरासव के फायदे व अन्य जानकारी || usirasav uses in hindi

अगर आप भी usirasav benefits in hindi और नुकसान के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं।

जहां पर आप दवाइयों से संबंधित एक जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति जागरूक हो सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको usirasav के साथ-साथ  usirasav Doses, Ingredients और मार्केट प्राइस के बारे में भी जानकारी देंगे। इसीलिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

>> महाशंख वटी के फायदे व् अन्य जानकारी || Mahashankh vati uses in hindi

Usirasav क्या है?

उशीरासव एक आयुर्वेदिक दवाई है जो लिक्विड फॉर्म में होती है जो कई प्रकार की जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाए जाते हैं।

इसका प्रयोग शरीर में होने वाली जलन या हाथ पैर में होने वाली जलन में किया जाता है  और यह खून को बहने से रोकता है।

इस औषधि का मुख्य घटक उशीर है इसीलिए इसको उशीरासव कहा जाता है

आज की इस पोस्ट में हम  आपके लिए usirasav के फायदे से संबंधित आर्टिकल लेकर आए हैं तो इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Usirasav ingredients in Hindi

आयुर्वेद में इस औषधि का काफी महत्व है क्योंकि इन सभी प्रकार के दर्द से लड़ने में कारगिल है उशीरासव    में अन्य औषधियों के साथ-साथ और भी मुख्य औषधियां शामिल है और जो इस प्रकार से है

  • नेत्र वाला
  • नीलकमल
  • कमल
  • सफेद कमल
  • गंभारी
  • पित्त पापड़ा
  • परवल  के पत्ते
  • कचनार की छाल
  • गूलर की छाल
  • जामुन की छाल
  • मुनक्का

 

उपरोक्त 11 मुख्य औषधियों को मिलाकर उशीरासव को बनाया जाता है।

इसी के अनुसार उशीरासव से मानसिक ऊर्जा और स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है।

यदि आप उशीरासव के फायदे जानने के लिए बहुत ही  उत्सुक है तो आइए इस के चमत्कारी फायदे और इसके काम को जानते हैं कि यह कैसे काम करता है।

>> रिनोग्रिट टैबलेट के फायदे व अन्य जानकारी || Renogrit tablet uses in hindi

Usirasav ke fayde / uses in Hindi

आइए अब जाने कि इसको लेने से हमें कौन कौन से फायदे होते हैं

 यह शरीर के अंदर से  कहीं से भी निकलने वाले  ब्लड को रोकने में  काफी बढ़िया काम करता है जैसे कि नाक से या मुंह से खून का आना या फिर खूनी बवासीर  या फिर पीरियड्स के दौरान हेवी ब्लीडिंग। इस तरह की यदि आपको कोई भी समस्या है तो उस स्थिति में उशीरासव बहुत ही बढ़िया काम करता है। इसके बहुत अधिक फायदे आपको देखने को मिल सकते हैं।

इसके अलावा गर्मी की वजह से होने वाली समस्या से हाथ पैरों में जलन या शरीर में कहीं पर भी जलन या फिर सामान्य से अधिक पसीना आने लगता है, बेचैनी सी होने लगती है और बेचैनी के साथ घबराहट भी महसूस होने लगती है  तो उन सब स्थितियो में भी उशीरासव  बहुत अधिक फायदेमंद साबित होता है।

इसके अलावा यह urinary disorder और urinary tract infection इन समस्याओं में भी यह काफी फायदेमंद है।

इसके अलावा यूरिन का रुक रुक कर आना या फिर यूरिन करते समय आपको जलन होती है या दर्द महसूस होता है तो उस प्रकार यूरिन से संबंधित समस्याएं मैं भी यह काफी फायदेमंद है।

इसके अलावा यह खून को साफ करने का भी काम करता है और साथ ही यह पेट में कीड़े को दूर करने का काम करता है।

यदि आप एनीमिया के मरीज हैं तो उसमें भी यह  काफी  फायदेमंद है।

Usirasav doses in Hindi

तो आइए अब जाने कि हमें इसे कैसे लेना है।

आपको इसे 15 ml से 30 ml तक एक बार में लेना होता है और आप इसे दिन में दो बार ले सकते हो।

जैसे कि मान लीजिए आप 30 ml ले रहे हो तो आपको उसमें उतना ही पानी  डालना है यानी 30 ml पानी मिलाकर लेना है।

यदि आप 15 ml लोगे तो आपको 15 ml पानी मिलाना है यह डिपेंड करता है कि आपकी प्रॉब्लम कैसी है यदि आपको प्रॉब्लम ज्यादा नहीं है तो आप इसे दिन में एक बार ले सकते हैं।

इसे आपको खाना खाने के बाद लेना है।

इसे मेल या फीमेल कोई भी ले सकता है लेकिन यदि बात करें बच्चों की तो इसे बच्चों को देने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें क्योंकि पहले यह डिपेंड करता है कि बच्चे की उम्र कितनी है।

इसके अलावा जो महिलाएं प्रेग्नेंट है  वह भी इसे बिना डॉक्टर की सलाह के ना ले।   

>> वेट गो टैबलेट || weight go tablet uses in hindi

Usirasav side effects in Hindi

आइए अब जाने की इस टैबलेट को लेने से हमें क्या क्या साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।

उशीरासव को लेने से  किसी भी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

लेकिन इसको लेने के बाद यदि आपको  कुछ भी हेल्थ में issue लगता है  तो आप इसे लेना बंद कर सकते हैं और से अधिक जानकारी के लिए  आप  डॉक्टर से  सलाह ले सकते हैं।

Usirasav precautions in Hindi

तो आइए अब जाने की इस टैबलेट को लेते तुम्हें हमें कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए

जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं वह इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें।

यदि आप इस दवाई को ले रहे हैं तो आप अपने खाने पर विशेष ध्यान दें हेल्दी फूड खाएं, जंक फूड ना खाएं फाइबर वाला खाना ही खाएं।

दिन भर आप सही मात्रा में पानी पिए। प्रतिदिन आपको एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए जिससे आपका शरीर काफी स्वस्थ बना रहेगा।

इस दवाई को लेने के साथ-साथ आप अल्कोहल का प्रयोग ना करें। जिससे आप उशीरासव के और भी अधिक फायदे ले सकते हैं।

>> कोलोग्रिट टैबलेट की जानकारी || cologrit tablet uses in hindi

Usirasav market price in Hindi

Usirasav को आप किसी भी निजी क्षेत्र में उपलब्ध मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।

अब बात करें इसके मार्केट प्राइस की तो इसका मार्केट प्राइस ₹175 है जो कि 450 ml की bottle का प्राइस है।

उशीरासव बहुत सी कंपनियों का आता है जैसे कि  वेदनाथ, डाबर, पतंजलि, बेसिक आयुर्वेदा आदि कई कंपनियों का आता है आप इसे किसी भी कंपनी का ले सकते हैं।

इसी के साथ अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से इसके प्रोडक्ट प्राइस अलग-अलग भी हो सकते है।

इस दवाई को आप ऑनलाइन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि ऐमेज़ॉन और अन्य वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आप usirasav tablet benefits in hindi के साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके हैं।

यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और की जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *