रिनोग्रिट टैबलेट के फायदे व अन्य जानकारी || Renogrit tablet uses in hindi

आज हम बात करेंगे पतंजलि आयुर्वेद की रिनोग्रिट टैबलेट (Renogrit tablet) के बारे में इसे विशेष रूप से cronic kidney disease के लिए तैयार किया है किडनी रोग को साइलेंट किलर के रुप में जाना जाता हैं। क्योंकि अधिकांश लोगों को बिमारी का तब पता लगता है जब बहुत देर हो चुकी होती हैं। Renogrit tablet पतंजलि इंस्टीट्यूट द्वारा टेस्टेड और वेरिफाइड है यह आपको किडनी रोगों से बचाने की एक बहुत ही कारगर औषधि है

आज की पोस्ट में हम। जानेंगे की किडनी किस प्रकार से कम करती है और बात करेंगे (Renogrit tablet uses in hindi) रिनोग्रिट टैबलेट के फायदे, घटक, कीमत और सेवन विषिंके बारे में और आपको बताएंगे की किस प्रकार किडनी संबंधी रोगों में renogrit tablet से फायदा उठा सकते हैं।

>> कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

किडनी के बारे में about kidney

किडनी की अगर बात करे तो किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं किडनी ब्लड को फिल्टर करके विषेले पदार्थो को शरीर से बाहर निकलती हैं। और शरीर में पानी और तरल पदार्थ को नियंत्रित रखती हैं पानी और वेस्ट मटेरियल दोनो ही हमारे खून में होते हैं जिसमे पानी तो पीने से आता हैं और वेस्ट material खाना खाने से आता हैं इसके अलावा हमारे शरीर में बहुत कैमिकल रिएक्शन चलते रहते है और इन रासायनिक प्रतिक्रिया से भी अपशिष्ट पदार्थ हमारे खून में आ जाते हैं और यही खून हमारी किडनी में जाता हैं जाता हैं किडनी में जो चीज खून को फिल्टर करती हैं उसे nephpron कहते है।

एक किडनी में लगभग 10 लाख nephron होते है और दोनो किडनी के 20 लाख nephron मिलकर खून को साफ करते हैं। लेकिन जब किडनी damage हो जाती हैं तो वह टॉक्सिन पदार्थ को बाहर नही निकाल पाती हैं। और बॉडी में टॉक्सिन इकट्ठा होने से परेशानी बनने लगती हैं।

रिनोग्रिट टैबलेट के फायदे – Renogrit tablet benefits in hindi

पैरो में सूजन का दिखना, कमज़ोरी, थकान होना, भूख कम लगना, जी मिचलाना, बिना कुछ खाए भी पेट का भरा हुआ महसूस होना, नींद की कमी, बेचैनी, स्किन सुखा होना, खुजली रहना, यूरीन में झाग बनना, यूरीन से गंदी बदबू आना, यूरीन का बहुत कम या ज्यादा आना, पेट दर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना, आदि समस्या होने लगती हैं, अगर आप किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं तो पतंजली आयुर्वेद की renogrit tablet से लाभ उठा सकते हैं

Renogrit tablet ingredients in Hindi

पतंजलि आयुर्वेद ने इसे अपामार्ग, पाषाणभेद, पलाश, वरुण, पुनर्नवा मूल, कासनी, गोखरू, आदि जड़ी बूटियों से तैयार किया हैं यह आपको सभी प्रकार के renal disorders, chronic kidney disease को ठीक करने में सहायता करती हैं और आपकी किडनी को प्राकृतिक रूप से स्वास्थ बनाती हैं

>> सप्तविशंति गुग्गुल के फायदे, सेवन विधि, सावधानियां || saptavinshati guggul uses in hindi

Renogrit tablet dose – रिनोग्रिट टैबलेट सेवन विधि

रोग अनुसार 1 – 2 टैबलेट भोजन के बाद आपको गुनगुने पानी से लेने हैं।

Renogrit tablet price in Hindi

240 रुपए – 60 टैबलेट

वैसे तो आप इस Renogrit tablet को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जो कि आयुर्वेदिक औषधियों की बिक्री करते हैं उनकी वेबसाइट से जैसे कि अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन बाजार में यह आपको किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा

इसी के साथ अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से इसके प्रोडक्ट प्राइस अलग-अलग भी हो सकती है।

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आप Renogrit tablet के benefits साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके हैं।

यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “रिनोग्रिट टैबलेट के फायदे व अन्य जानकारी || Renogrit tablet uses in hindi

  • सितम्बर 3, 2023 at 9:30 अपराह्न
    Permalink

    I am cold 3rd level, blood urea 30, critnin 1.6, sum foams is coming in urine trace levels, pl. Conform me how toxic out from body,

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *