दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || cardiogrit gold benefits in hindi
दिव्य कार्डियोग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || cardiogrit gold benefits in hindi
आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित patanjali cardiogrit gold के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में
जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है कि divya cardiogrit gold हार्ट से सम्बन्धित रोगों के लिए है जैसे कि हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनने मे, यह हार्ट अटैक के रोगियों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ दवा हैं।
यह भी देखें : दिव्य आईग्रिट गोल्ड के फायदे और नुकसान || eye grit gold uses in hindi
पतंजलि कार्डियोग्रिट गोल्ड के फ़ायदे divya cardiogrit gold uses
● एंजाइना
● हार्ट की मसल्स को करने में
● सीने के दर्द में
● हार्ट अटैक की समस्या
● बेड कोलेस्ट्रोल की कम करने में
● ब्लड के सही सर्कुलेशन में
● हार्ट से संबंधित सभी रोगों में लाभकारी हैं
कार्डियोग्रिट गोल्ड मुख्य घटक cardiogrit gold ingredients
● योगेंद्र रस ( Yogendra ras )
● अकिक पिष्टी ( akik Pishti )
● संगेयसव पिष्टी ( Sangeyasav Pishti )
● जहार्मोहरा पिष्टी ( Jaharmohra Pishti )
● मोती पिष्टी ( moti Pishti )
● अर्जुन का अर्क ( Extract of Arjun )
Excipient
● Gum acacia ( Acacia arabica)
● Talcum (Hydrated magnes cate)
● MCC (Microcrystalline celulose)
● Croscarmelse Sodum (Sodium carboxymethyl cellulose)
कार्डियोग्रिट गोल्ड सेवन विधी cardiogrit gold dosage
● 2 टैबलेट सुबह और 2 गो टैबलेट शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप हल्के गुनगुने पानी के साथ करे।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले।
यह भी देखें : दिव्य प्रोस्टोग्रिट के फायदे और सेवन विधी || prostogrit tablet by patanjali uses
कार्डियोग्रिट गोल्ड के नुकसान और सावधानियां eye grit gold
● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स बहुत ही कम और ना के बराबर है।
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● खाली पेट इसका सेवन ना करे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।
कार्डियोग्रिट गोल्ड प्राइस cardiogrit gold price
400 रुपए – 20 टैबलेट / 1200 रूपए – 60 टैबलेट
मार्केट में इसका 20 टैबलेट की डिब्बी 400 rs में और 60 टैबलेट का बॉक्स 1200 रूपए में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।
कहा से खरीदें where to buy cardiogrit gold tablet
इसको आप अपने नजदीकि पतंजलि स्टोर से या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते है
Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
यह भी पढ़े 👇
दिव्य फायटर टैबलेट के फायदे और नुकसान || phyter tablet patanjali uses in hindi
रोग अनुसार पतंजलि हवन सामग्री Patanjali Hawan samagri
तुलसी घनवटी के फायदे और नुकसान || tulsi ghanvati patanjali benefits in hindi
पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान || patanjali arogya vati uses in hindi
दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi
इसको कितने दिन तक खाना चाहिए
sir kam se kam 3 month tak to khaye