पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान || patanjali arogya vati uses in hindi

पतंजलि आरोग्य वटी के फायदे और नुकसान || patanjali arogya vati uses in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं पतंजलि आरोग्य वटी Patanjali arogya vati in hindi जो कि तीन ओषधियो से मिलकर बनी है नीम, तुलसी और गिलोय यह तीनों ओषधियां बहुत है गुणकारी है यह हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं, वायरल संक्रमण और तेज ज्वर में भी लाभकारी है।

स्वासथ्यवर्धक, जीवाणु एवं वायरल संक्रमण से बचाव, चर्म रोग, त्रिदोष को संतुलन बनाने में और सभी प्रकर के ज्वर में भी लाभकारी है।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali arogya vati in hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , पतंजलि आरोग्य वटी से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

यह भी देखें – दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi

पतंजलि आरोग्य वटी के फ़ायदे patanjali arogya vati benefits in hindi

● रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में
● त्वचा विकारों में लाभकारी
● डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया में लाभकारी
● लीवर प्रकिया को सुधारने में
● फ्री रेडिकल को कम करने में
● पाचन क्रिया को मजबूत करने मे
● शरीर से गन्दगी बाहर निकालने में
● कोलेस्ट्रोल, ट्राइग्लिसराइड, और एलडीएल लेवल कम करने में

आरोग्य वटी मुख्य घटक arogya vati ingredients in hindi

● गिलोय (Tinospora Cordifolia)
● नीम (Azadirachta Indica)
● तुलसी (Ocimum Sanctum)

यह भी देखें- दिव्य शिलाजीत रसायन वटी फायदे और सेवन विधी || shilajeet rasayan vati uses in hindi

गिलोय –
गिलोय को गुडूची, टिनोस्पोरा आदि नामों से जाना जाता है। गिलोय, सभी प्रकार के ज्वर जैसे कि टायफायड, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के लिए गिलोय को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। अगर आपको ताजा गिलोय नहीं मिल रही है तो आप , गिलोय की गोलियों का सेवन भी कर सकते हैं। गिलोय वात पित्त और कफ में भी लाभकारी है।

नीम –
नीम बैक्टेरियल इंफेक्शन को दूर करती हैं और हमारी स्किन से सम्बन्धित सभी रोगों को ठीक करने में मदगार है। अगर आप नीम की पत्तियों का काढा पीते हैं तो यह बैक्टीरिया और वायरस से बचाता हैं ज्वर में भी नीम अत्यन्त प्रभावशाली है।

तुलसी –
तुलसी में एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं तुलसी के पत्ते से सर्दी, खासी, जुकाम, बुखार में लाभ मिलता है। यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। तुलसी आयुर्वेद में काफी समय से इस्तेमाल की जाने वाली ओषधि हैं।

आरोग्य वटी सेवन विधी arogya vati dosage

● 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप हल्के गर्म पानी के साथ कर सकते हैं।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले

यह भी देखें – दिव्य हृदयामृत वटी एक्सट्रा पॉवर फायदे और सेवन विधी || hridyamrit vati extra power benefits in hindi

आरोग्य वटी के नुकसान और सावधानियां

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● खाली पेट इसका सेवन ना करे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

आरोग्य वटी प्राइस patanjali arogya vati price

60 रुपए – 40 ग्राम डिब्बी
मार्केट में इसका 40 ग्राम की डिब्बी 60rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े 👇

दिव्य उदरामृत वटी फायदे और सेवन विधी || divya udramrit vati benefits in hindi

घर में चमकाएं अपनी ज्वेलरी को shine jewelry at home

महिलाओं के लिए nutrela women’s superfood in hindi फायदे और सेवन विधी

मूड क्यों खराब होता है || why is the mood off

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *