दिव्य शिलाजीत रसायन वटी फायदे और सेवन विधी || shilajeet rasayan vati uses in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं दिव्य शिलाजीत रसायन वटी shilajeet rasayan vati uses in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से पुरूषों के सेवन के लिए बनाई गई है जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं और पुरूषों में मर्दाना शक्ति को बढ़ाता है।

इस वटी का प्रभाव वातवाहिनी नाडियो तथा दक्क (मूत्र-पिण्ड) एवं वीर्यवाहिनी शिराओं पर विशेष होता है। यह वत्सामक बल वीर्यवर्धक है। इसके सेवन से स्वप्नदोष, प्रमेह, स्वेतण्टर आदि में विशेष लाभ होता है। इसमें शिलाजीत के सभी गुण विद्यमान है।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे shilajeet rasayan vati in hindi के फ़ायदे, नुकसान, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , शिलाजीत रसायन वटी से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

यह भी देखें : दिव्य वृक्कदोषहर वटी फायदे और सेवन विधी || vrikkdoshhar vati uses in hindi

शिलाजीत रसायन वटी के फ़ायदे shilajeet rasayan vati ke fayde

● स्वप्नदोष की समस्या में लाभकारी
● वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में लाभकारी
● शारीरिक कमजोरी को दूर करने में
● इम्युनिटी को बढ़ाने में

स्वप्नदोष की समस्या में लाभकारी – बहुत से लोग इस बीमारी से ग्रस्त है और यह एक एसा रोग है जिसको ज्यादातर लोग बताने में भी शरमाते हैं। पतंजलि की शिलाजीत रसायन वटी के सेवन से इस रोग से बचा जा सकता है। स्वप्नदोष के लिए यह एक सर्वश्रेष्ठ ओषधि हैं।

वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में लाभकारी – इसमें मौजूद अश्वगंधा और शुद्ध शिलजीत हमारे शरीर में शुक्राणओं की संख्या को बढ़ाने में मददगार है।

शारीरिक कमजोरी को दूर करने में – इसमें मौजूद ओषधि हमारे शरीर से कमजोरी कों दूर कर एक नई ऊर्जा और शक्ति प्रदान करती हैं। यह थकान, तनाव जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाती हैं।

इम्युनिटी को बढ़ाने में – इसमें मौजूद भूमि आमला, अश्वगंधा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार है यह एक इम्युनिटी बूस्टर की तरह भी काम करता है

यह भी देखें : दिव्य हृदयामृत वटी एक्सट्रा पॉवर फायदे और सेवन विधी || hridyamrit vati extra power benefits in hindi

शिलाजीत रसायन वटी मुख्य घटक shilajeet rasayan vati ingredients

● शिलाजीत 120 मिलीग्राम
● तिर्फला चूर्ण 60 मिलीग्राम
● अश्वगंधा 60 मिलीग्राम
● भूमि अमला 60 मिलीग्राम

शिलाजीत रसायन वटी सेवन विधी shilajeet rasayan vati dosage

● 2 गोली सुबह और 2 गोली शाम को खाना खाने के बाद ले
● इसका सेवन आप दुध के साथ करेंगे तो ज्यादा फायदा मिलेगा।
● इसका सेवन 3 महिने तक करे।
● अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह ले

यह भी देखें : दिव्य उदरामृत वटी फायदे और सेवन विधी || divya udramrit vati benefits in hindi

शिलाजीत रसायन वटी के नुकसान और सावधानियां

● यह एक आयुर्वेदिक औषधि है और अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई डाटा उपलब्ध नहीं हैं
● गर्भवती महिलाएं इसका सेवन ना करे।
● इस दवा को बच्चों से दूर रखे।
● खाली पेट इसका सेवन ना करे।
● ओवरडोज से बचे।
● अगर अन्य कोई दवा चल रही हैं तो इसका सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करे।

शिलाजीत रसायन वटी वटी प्राइस shilajeet rasayan vati price

40 रुपए – 20 ग्राम डिब्बी ( 40 टैबलेट्स ) shilajeet rasayan vati
मार्केट में इसका 20 ग्राम की डिब्बी 40rs में मिल जाती है, इसको आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़े

महिलाओं के लिए nutrela women’s superfood in hindi फायदे और सेवन विधी

दिव्य सर्वकल्प क्वाथ के फ़ायदे ओर सेवन विधि || sarvakalp kwath benefits in hindi

सर्दी, जुकाम, खांसी और स्वास नली से सबंधित सभी रोगों के लिए|| swasari pravahi uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *