सर्दी, जुकाम, खांसी और स्वास नली से सबंधित सभी रोगों के लिए|| swasari pravahi uses in hindi

पतंजलि की बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनमे से एक हैं श्वासारी वटी swasari pravahi uses in hindi जिसका उपयोग मुख्य रूप से सर्दी, जुकाम, खांसी और स्वास नली से सबंधित सभी रोगों के लिए एक सर्वोत्तम दवा हैं।

आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे patanjali की swasari pravahi benefits के फ़ायदे, सेवन विधि, मुख्य घटक, कीमत आदि के बारे में , दिव्य श्वासारी प्रवाही से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से क्लियर हो जाएंगे।

श्वासारी प्रवाही के फ़ायदे swasari pravahi benefits in hindi

● सर्दी, ज़ुकाम व खासी में लाभकारी
● फेफड़ों के संक्रमण के लिए
● स्वास कोशिकाओं को पोषण प्रदान करने में
● ब्रोंकाइटिस
● अस्थमा की समस्या
● रोग रतिरोधक छमता को बढ़ाने में
● पुरानी खासी को भी ठीक करता है
● टीबी रोगियों के लिए भी लाभकारी है।
● सांस की नली में सूजन को कम करता है।
● फेफड़ों में जाने हुए कफ को बाहर निकालता है।
● गले में दर्द ओर जलन को कम करने में सहायक है

यह भी देखें : मोटापा काम करने के लिए पतंजलि की दिव्य मेदोहर वटी || medohar vati benefits in hindi

सर्दी, जुकाम व खासी – बदलते मौसम में सर्दी लगना , जुकाम ओर खासी का होना आम बात है। इसको जल्दी ठीक करने के लिए लोग एलोपैथी दवाओ का सहारा लेते हैं और अधिक मात्रा में एलोपैथी दवाओ का सेवन भविष्य के लिए हानिकारक है। आप आयुर्वेद के द्वारा भी इन आम बीमारियों से निजात पा सकते हैं जिसके लिए पतंजलि ने Swasari प्रवाही का निर्माण किया है इसके सेवन से 6-7 दिन में लाभ मिल जाता है।

ब्रोंकाइटिस – ब्रोंकाइटिस एक सांस से संबंधी रोग हैं। इसमे ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाती है और स्वास नली में जलन की समस्या होती है। ब्रोंकाइटिस में कफ में अक्सर गाढ़ा बलगम निकलता है।
यह 2 प्रकार की होती है एक्यूट ओर क्रोनिक, एक्यूट में यह बीमारी काम समय के लिए होती हैं और जल्दी ठीक हो जाती हैं। ओर क्रोनिक में यह बीमारी थोड़ा लबे समय तक चलती हैं जिसकी वजह से अन्य बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है।

ब्रोंकाइटिस के लक्षण
● खासी
● बलगम का अधिक बनना
● नाक बहना
● सर दर्द की समस्या
● गले में खराश बनना

अस्थमा – यह फेफड़ों से जुड़ी हुई एक बीमारी हैं जिसमे रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है, इसका अभी तक कोई सटीक इलाज़ उपलब्द नहीं है लेकिन इसके लक्षणों को कंट्रोल में करने के लिए दवाएं उपलब्ध हैं।

अस्थमा के लक्षण
● सांस लेने में घड़घड़ाहट की आवाज आना
● छाती में जकड़न होना
● सांस का फूलना

श्वासारी प्रवाही मुख्य घटक swasari pravahi ingredients

● काली मिर्च (Piper longum)
● मुलेठी (Glycyrrhiza glabra)
● बड़ी कटीली (Solanum indicum)
● काला वासा (Justicia gendarussa)
● सफ़ेद वासा (Adhatoda vasica)
● बनफ्शा (Viola osorata)
● छोटी पिप्पल (Piper longum)
● तुलसी देसी (Ocimum sanctum)
● दालचीनी (Cinnamomum zeylanicum)
● लवंग (Syzgium aromaticum)
● सोंठ (Zingiber officinale)
● तेजपत्ता (Cinnamomum tamala)
● भृंगराज (Eclipta alba)
● लसोड़ा (Cordia dichotoma)
● अमलतास (Cassia fistula)
● ईख (Saccharum officinarium)

यह भी देखें : kanti lep : चेहरे की सभी समस्याओं के लिए दिव्य कांतिलेप || divya kanti lep benefits in hindi

श्वासारी प्रवाही सेवन विधि swasari pravahi dosage

● 10-15ml दिन में 2 से 3 बार ले।इसको आप गर्म पानी के साथ ले सकते हैं।

श्वासारी प्रवाही प्राइस swasari pravahi price

80 रुपए – 250 ml
मार्केट में इसका 250 ml की बोतल 80rs में मिल जाता है, Swasari pravahi को आप आसानी से किसी भी नजदीकि पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

यह भी पढ़ें

स्किन रोगों के लिए कायाकल्प तैल || kayakalp tail benefits in hindi

दिव्य यौवनामृत वटी के फायदे एवं सेवन विधि || divya youvnamrit vati benefits in hindi

Stress : कामकाजी जिंदगी के तनाव यूं करें दूर || Remove the stress of working life like this

Aloe vera gel : पतंजलि एलोवेरा जेल के 10 फायदे || patanjali aloe vera gel uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *